QUOTES ON #हंसता_चेहरा

#हंसता_चेहरा quotes

Trending | Latest
8 NOV 2020 AT 16:58

हमें नकल करने में बहुत अच्छा लगता है
पर हर किसी की नकल करते नहीं है हम

एक बस वही है जिसे देख कर बेवजह हंसते हैं हम
जिस की नकल करते हैं हम...


😁🎉😁🎉😁

-


6 DEC 2020 AT 14:27

" कुछ तो है "
मुझमें जो अब बदल गया है ।
दरसल आईने में मेरा हँसता चेहरा साफ नजर नही आता ....

-


2 SEP 2020 AT 9:05

साहिल पर खड़े हो कर समुंदर की गहराई नही नापी जाती साहब
देख कर किसी का हस्ता चेहरा उसके दिल में नही झांका जा सकता।

-


22 JAN 2020 AT 10:22

हंसते हुए लोगों की संगत,
परफ्यूम की दुकान जैसी होती है....💕
कुछ न खरीदें फिर भी,
रूह महका देती है....💕
😁😁🤓😁😁
#अक्स

-


1 JUN 2022 AT 14:02

चेहरा होता है
ये किसी ने न जाना होता है
हर शक्श उस चेहरे से
जान कर भी बेगाना होता है
जिस चेहरे को देख उसे टूट जाना होता है

-


21 JAN 2021 AT 20:50

तुमने हंसते देखा तो क्या कोई रोता नहीं.......

-


20 SEP 2020 AT 22:07

तेरी वह छोटी सी दंतुरित मुस्कान मेरे दिल के हर अरमानों को छू लेती हैं तेरी मुस्कान को देखकर मेरे दिल का सफर पूरा हो जाता है मन करता है देखता ही जाऊं तेरी इस प्यारी सी जलक को मैं हमेशा अपने हृदय में एक तस्वीर में छुपा कर रखो शायद कोई तेरी यह मुस्कान कभी तुझसे छीन ना ले दर्द भरे अपने सपनों में मैं जब खोया हुआ रहता हूं जब मैं खुद को अकेला देखता हूं तब तेरी यह मुस्कान मेरे सामने आ जाती है और मेरी हर मंजिल में चार चांद लगा देती है जी तो करता है कि मैं हमेशा तेरी इस मुस्कान की गलियों में खो जाऊं लेकिन तेरी इसी मुस्कान को देखकर मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है ना हो कभी तुझसे दूर ना हो तेरी मुस्कान से दूर दुआ करूं मैं उस रब से जिसने एक माटी के पुतले में एक छोटी सी मुस्कान तुझे दी है जो हमेशा रब का स्वर्ग याद दिला देती है

-


8 SEP 2020 AT 13:40

क्या जरूरत है इन आईनों में संवरने की,
हंसते मुखौटे में क्या नहीं छिप जाता...

-


18 SEP 2021 AT 18:16

मेरी मुस्कुराने की आदत भी,
कितनी महंगी पड़ी मुझे यारो |

भुला दिया सबने मुझे ये कहके ,
की तुम तो अकेले भी खुश रह सकते हो।।।

-



जिसे पीना नहीं आता,उसे जीना नहीं आता,और
जो बात-बात पे मुस्कुराता रहता है,समझलो कि
उसे आँसू दिखाना नहीं आता।

-