वो मुझे जिंदगी की मझदार में कुछ ऐसे छोड़ गया ......वो एक वेश्या के चक्कर मे एक परी का दिल तोड़ गया....💔💔
-
ज़िंदगी......🍁🍁
Not perfect but still good ....😍🙈💕
वो मुझे जिंदगी की मझदार में कुछ ऐसे छोड़ गया ......वो एक वेश्या के चक्कर मे एक परी का दिल तोड़ गया....💔💔
-
मन्नत के धागों में बाँदा था तुम्हें ,
न जाने कोन सा धागा कच्चा निकला ।-
ज़िंदान में गुजारी है । ये जिंदगी साहब ...
लाज़मी था , मेरा यू फूट- फूट कर रोना ।-
आज मुझे छोड़ कर वो ख़ुश है ,
जो दूर जाने की बात पर भी रो दिया करते थे ।
-
मेरे इंतज़ार में दिल की धडकनें बढ़ रही होंगी
चेहरे पर पसीना माथे पर सलवटें होंगी
तुम्हें उन हालात का
अहसास होने लगेगा
तुम्हारे इंतज़ार में
जो मैंने सहा होगा ।
-
बहुत दूर लाकर छोड़ा उसने मुझें अब किसी के नजदीक जाने से भी डर लगता हैं।
-
तुम्हें डर था मुझें कही खो न दो ,
बेशक वो डर अब ख़त्म हो गया होगा
मुझें छोड़ कर।-
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है
और कोई बिना कुछ कहे,भी सब कुछ कह जाता है।-