Kb tk?
It's ok-
Don't wait to be rich to happy,,
Happiness is free☺️😍😍....
दूसरों को संभालते संभालते खुद बिखर गए,
दूसरों को सहारा देते देते खुद बेसहारा हो गए,
दूसरों हो हिम्मत देते देते खुद कमजोर पड़ गए,
ऐ खुदा अब तो रहम कर दे।।-
हाँ, upgrade होना जरूरी है,
पर, upgrade होते ही उस इंसान को मत भूल जाना
जो आपको हमेशा से upgrade देखना चाहता था।।-
जब खुद का बोला खुद को इतना चुभता है
तो सोचो जिसको बोला हो उसकी क्या हालत हुई होगी....-