Bansal Boy   (मुकेश बंसल)
154 Followers · 6 Following

अच्छे ने अच्छा औऱ बुरे ने बुरा जाना मुझको ।
जिसकी जैसी फितरत थी, वैसे उसने पहचाना मुझको ।।
Joined 27 July 2018


अच्छे ने अच्छा औऱ बुरे ने बुरा जाना मुझको ।
जिसकी जैसी फितरत थी, वैसे उसने पहचाना मुझको ।।
Joined 27 July 2018
30 OCT 2024 AT 20:17

May the light of Diwali shine in your life and bring you peace, prosperity, and happiness.
Happy Diwali!

-


30 DEC 2023 AT 13:10

गर पता हो तो
फिर क्या
जिन्दगी से कोई खता नहीं?

-


29 OCT 2023 AT 12:40

ना रूठने का डर, ना मनाने की कोशिश,
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी..!!

-


26 OCT 2022 AT 13:57

Jindgi ne kuch dost badal diye..
Aur kuch dosto ne jindgi badal di..
THANKS YQ FOR GIVING SUCH GOOD FRIENDS..

-


8 MAY 2022 AT 13:47

लोग - एक माँ ही होती है जो दो रोटी देकर भी कहती है बेटा और खा ले इससे क्या होगा ।

मुकेश - एक माँ ही होती है जो दो थप्पड़ मार कर भी कहती है चुप हो जा ,नहीं और खायेगा ।।😂😜

Happy मातृ दिवस

-


8 OCT 2021 AT 16:13

क्या लिखें इनके बारे में,ज्यादा बातें तो नही हुई पर इनकी लेखनी कुछ अलग है।ख्वाबों को कलम से कागजों पर उकेरना चाहती हैं पर कम्बख्त वक़्त नहीं दे पाती हैं, कुछ सवाल जो पूछना चाहती हैं हर किसी से,कुछ जवाब जो देना चाहती हैं पर दे नहीं पाती । पढ़े लिखे बहुत ज्यादा हैं लेकिन दुनिया को पढ़ना अभी भी चाहती हैं ।।उनकी इसी काबिलियत पर कुछ लाइन्स मेरी तरफ से ..

अकेले में गुफ़्तगू मेरी खुद से,
कभी सवाल करती हूँ तो कभी जवाब ढूंढती हूँ,
एक कागज़ और कलम लेकर,
आधी सी ही सही मगर एक कहानी लिखती हूँ....

इनकी लेखनी पढ़ कर एक बात जो इन बिल्कुल फिट बैठती है कि

❛तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।

किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है की बदल गये हम।❜

-


4 JUL 2020 AT 22:33

मोहब्बत थी तुमसे,
मगर अब नहीं

-


1 JAN 2022 AT 10:29

आज वहीं कल है!
जिस कल की फ़िक्र
तुम्हें कल थी।

So
Do It ,
Don't Think..

-


29 NOV 2021 AT 16:29

ये सर्दी हमारी बाहों में
आकर ही ख़त्म होगी,
.
ये तुम्हारी नई 'शॉल'
मसले का हल नहीं..!!

-


4 NOV 2021 AT 14:19

HAPPY Diwali

-


Fetching Bansal Boy Quotes