QUOTES ON #सुनों

#सुनों quotes

Trending | Latest
22 JUL 2020 AT 20:12

गम की तरह
समेट कर रखना चाहो मुझे
:
तो ,
:
सुनो फिर
मेरे गम की दासता हर दफा ....

-


13 JAN 2022 AT 17:40

सुनों...

मेरी शिकायत छोड़ो,
अब तो इन झुमकों को भी शिकायत हैं ?
तुमसे ....

इन्हें भी सजना हैं ☺️ मेरी तरह तुम्हारे हाथों से ,
मेरे कानों में ....

-


1 SEP 2017 AT 15:19

Just for one..!

-


9 DEC 2021 AT 18:43

जब कोई तुम्हारे जज्बातों को समझता नहीं
अपनी ही धुन में राग अलापा करता है
सँग अपने तुम्हे गवाया करता है
बुरा लगता है तो लगने दो
हमारा क्या जाता है
ऐसे न हर किसी की बात का बुरा माना करो
अपने से बेहतर हर इंसान को माना करो
सभी की हाँ में हाँ मिलाया करो
सुनो सभी की करो अपने मन की
ये बात सभी को समझाया करो
दुनिया तो बातें बनाती रहती है
सँग अपने तुम्हे नचाया करती है
नाचना तुम्हारा काम नहीं
भीड़ में रहना तुम्हारी शान नहीं
समझना हो तो समझ लेना
तुम कोई आम इंसान नहीं

-


18 NOV 2017 AT 12:32

सुनो! ये जो मुखौटा पहना हैं ना तुमने
वो अब उखड़ने लगा हैं,
इस पर ज़रा झूठ की एक परत चढ़ा लो!

-


30 JAN 2018 AT 23:39

सुनों......
तुम्हारे बिना जिंदगी बीत रही है
लेकिन जी नहीं जा रही है।

-


28 SEP 2020 AT 23:41

सुनों ! तुम्हें जाना है ना,
ठीक है चले जाना..
बस जाते-जाते वो जो
दिल दिया था ना,
उसे पहले सा लौटा जाना..

-


22 JUN 2021 AT 16:37

सुनों,
तुम सुनते नहीं हो और
दुनिया पढ़ लेती है मुझे....✍

-


1 APR 2021 AT 15:58

उलझ कर रह गया हूं
हकीकत और ख़्वाबों कें बीच
सुनों मिल कर यें उलझन सुलझा दों न...

-


20 AUG 2020 AT 8:55

बेबसी थी इन आखों में.. कि उसकी एक झलक तो मिल जाए
तडपन थी इन लबों पर... कि एक मुस्कान तो मिल जाए
जलन है उस शिशे से... जिसमें तेरी तस्वीर बन जाए

-