उसने कहा क्या❓ मैं गलत हूँ!
मैंने भी मुस्कुरा कर कहा||
दुनिया में हर कोई गलत होता है,
"" लेकिन ""
जो कम गलत हैं||
वही सही हैं...-
# लब्ज़ ही काफी है... ||
उन्होंने कहा सच को अपनाना सिखो,
अब उन्हें कौन समझाए,
अगर!
सच को अपनाने लगे,
तो वो हमें खुद से,, दूर ही पाएगे||-
जो सफर काटने के लिए बात करें,
वो प्यार नहीं है||
जिससे बात किये बिना सफर न कटे,
वो प्यार है|||-
मुझसे मिलने और मेरे साथ चलने के लिए...
उनके पास #मीलों का बहाना रहता है...
वो कहते हैं, हमें इश्क़ है आपसे... बहुत
फिर दिल! क्यों ये बात मानने से डरता है.....
-
कुछ लोगों को और कुछ चीजों को
,,,,,,, """"" वक़्त """"",,,,,,
पर ही छोड़ देना चाहिए...-
आज ऊगली उठ रही है, मेरे आत्मसम्मान पर...
अगर आज कदम नहीं उठाया....
तो जिंदगी भर के लिए अपाहिज कहलाऊगी...||||-
उनकी नजरों ने हमें घायल कर दिया,
होश में आये ही थे कि फिर से बेहोश कर दिया|
यू खामोश रहकर बात को बढाया ना करो,
किसी और से बात करके यूँ दिल जलाया ना करो|
नजरों का घायल तो सह लिया,
दिल से जले हुए सह नहीं पाएंगे||-
की एक बार आ जाओ,,,
गले से लगा जाओ,,,
कसम से!!!!
आखों के साथ- साथ,, तुम्हारी👕 भी भीग जाएगी......-