दिन खत्म हो रहे हैं..
रातें खत्म नही होती,
हँसी गायब हो रही हैं..
दुख की बातें गायब नही होती,
चली जा रही है ज़िन्दगी,
नही होती तो बस...
साँसे खत्म नही होती।-
Introvert
नदी बहती है;
शोर करती है
जब रौद्र होती है;
वक़्त लेती है पर
शांत हो जाती हैं;
प्यास मिटाती हैं जग की,
बहती जाती हैं अविरल,
मिल जाती हैं सागर से
और अस्तित्व को अपने
फिर भूल जाती हैं...!!-
ना वो जताते हैं;
ना वो बताते हैं,
कि किस तरह
पापा लोग
बच्चों के लिए
हर मुश्किल से
लड़ जाते हैं,
दोपहर में काम पर
भले खुद कुछ ना खाते हैं..
फिर भी कभी ना वो बताते है;
ना ही जताते हैं,
सच तो ये है दोस्तों...
पापा के पैसों से ही बच्चे खाते हैं;
और आज हम जो पैसे कमाते हैं;
वो उन्ही के आशीर्वाद से आते हैं;
उन्ही के आशीर्वाद से आते हैं....!
#shirav-
कृष्ण प्रेम हैं,
कृष्ण ही भक्ति,
कृष्ण प्राण हैं,
कृष्ण ही हैं शक्ति!-
कृष्ण प्रेम, कृष्ण उमंग,
कृष्ण ही तो हैं तरंग,
कृष्ण डोर, कृष्ण पतंग,
कृष्ण हैं भक्ति रंग।-
True writers are the ones.....who shows the current situations of the society.......out to the world through words or poetry.
-