सुनो जाना......!
मैं हर एक पल में जितनी बार साँसे भरूंगी
उतना तुम्हें याद करूंगी,
चाहे रब रुठे या रुठे मुझसे जमाना
सबसे ज्यादा तुमपे एतबार करूंगी
मैं खुद से ज्यादा तुमसे प्यार करूंगी ,-
इश्क़ है गर तो फिर उनके मनमर्ज़ियों पर रोक कैसी,
वो बदलकर खुद को जैसे हो रहे,चलो की उन्हें वैसे ही चाहा जाए।-
सुनो मुहब्बत में जगह -ए-फरेब भी नहीं होती
तुम ऐसा करो झूठ बोलने की आदत को दफना दो अब!-
सुना था..
कुछ पाने के लिए,
कुछ छोड़ना पड़ता है..
तुमने उसे पाने के लिए,
मुझे तन्हा छोड़ दिया..
-
सुनो जान,
तुम सिर्फ मेरे हो,
अब तुम इसे प्यार समझो या कब्ज़ा।
💗-PRIYA-💗-
दिल में सारे गिले शिक्वे दबाकर बैठा हूं
और तुझसे कह रहा हूं
आओ ना सुनो ना
शायद मेरे दिल का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए ।।
✍️✍️-
Oye सुन!!!
तू मेरा है ना
तो फ़िर जाने की बात ना करना
अगर गलती से भी जुदा हो गए हम
तो फ़िर दोबारा मिलने की फ़रियाद ना करना-
शाम की चाय पर
तुम्हारी कविता से गुजरते हुए
तुम्हें ढूँढ़ना .. और न पाना
फिर मेरा झुंझलाना.....कसम से अच्छा लगता है..!!!
😊😊
#प्यारमेंकभीकभी-
तुम्हारी निगाहों में मेरी जिंदगी रहे
तुम्हारी वफ़ाओं में मेरी बंदगी रहे
तुम बहो दरिया सा अपनी हदों में
तुम्हारे किनारों में मेरी तिश्नगी रहे
#सुनो_जाना .❤✍🤘-