QUOTES ON #सुनो_जाना

#सुनो_जाना quotes

Trending | Latest
13 MAR 2020 AT 21:14

सुनो जाना......!
मैं हर एक पल में जितनी बार साँसे भरूंगी
उतना तुम्हें याद करूंगी,
चाहे रब रुठे या रुठे मुझसे जमाना
सबसे ज्यादा तुमपे एतबार करूंगी
मैं खुद से ज्यादा तुमसे प्यार करूंगी ,

-


20 MAY 2018 AT 17:33

इश्क़ है गर तो फिर उनके मनमर्ज़ियों पर रोक कैसी,
वो बदलकर खुद को जैसे हो रहे,चलो की उन्हें वैसे ही चाहा जाए।

-


20 MAY 2018 AT 16:51

सुनो मुहब्बत में जगह -ए-फरेब भी नहीं होती
तुम ऐसा करो झूठ बोलने की आदत को दफना दो अब!

-


2 FEB 2022 AT 10:29

सुना था..
कुछ पाने के लिए,
कुछ छोड़ना पड़ता है..
तुमने उसे पाने के लिए,
मुझे तन्हा छोड़ दिया..

-


16 MAY 2020 AT 22:01

सुनो जान,
तुम सिर्फ मेरे हो,
अब तुम इसे प्यार समझो या कब्ज़ा।
💗-PRIYA-💗

-


3 APR 2020 AT 19:09

दिल में सारे गिले शिक्वे दबाकर बैठा हूं
और तुझसे कह रहा हूं
आओ ना सुनो ना
शायद मेरे दिल का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए ।।
✍️✍️

-


26 JUL 2020 AT 0:03

Oye सुन!!!
तू मेरा है ना
तो फ़िर जाने की बात ना करना
अगर गलती से भी जुदा हो गए हम
तो फ़िर दोबारा मिलने की फ़रियाद ना करना

-


7 JUL 2018 AT 21:00

शाम की चाय पर
तुम्हारी कविता से गुजरते हुए
तुम्हें ढूँढ़ना .. और न पाना
फिर मेरा झुंझलाना.....कसम से अच्छा लगता है..!!!
😊😊

#प्यारमेंकभीकभी

-


26 OCT 2017 AT 20:17

तुम्हारी निगाहों में मेरी जिंदगी रहे

तुम्हारी वफ़ाओं में मेरी बंदगी रहे

तुम बहो दरिया सा अपनी हदों में

तुम्हारे किनारों में मेरी तिश्नगी रहे

#सुनो_जाना .❤✍🤘

-


22 DEC 2018 AT 22:12

#सुनो _जाना
दुआ माँगो तो
मेरे लिये मौत माँगना
22 dec 18

-