बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में
बेहद अनुकूल होना, जीवन "जीना" है...!-
🦞 Scorpion
💜 - स्वयं
प्यार - फ्लर्टिंग😉
Khwahish - खूबसूरती को ताड़ना 😋
जीवन... read more
परिस्थितियों की "स्वीकार्यता" उसे अपनाने का सबसे सरल साधन है...!
-
"तुम बदल जाते हो" सोच ने वक्त से कहा,
ये कहा जाना ही समय के
"स्थायित्व" का सबसे बड़ा अपमान था-
किश्तों में बांट लिया गया है हमें
थोड़ा थोड़ा अब सबको मिल रहे हैं हम...!-
एक खंडर को प्रकृति से जोड़ उसे
प्राकृतिक, स्वच्छंद और समर्पित "जंगल"
बनाने एक "बूंद" बेहद जरूरी होती है...
हैप्पी जन्मदिन बूंद❤️-
मेरे लिए जंगल रहा है किसी "मंदिर" की तरह...
"मौन" इसकी तपस्या..
कानों में पड़ती वो "हवाओं" की ध्वनि
जैसे किसी घंटी की धुन...
"शीतलता" इस मंदिर की
पवित्रता जैसे...
इसके "प्रवेश द्वार" पर जैसे
हर चिंता, चित्त का त्याग कर दे...
"ठहराव" इस जगह, विश्वास के साथ
समर्पण हो जैसे...
जीव, फूल, प्रकृति निरसता को
समाप्त कर "ऊर्जा" का संचालन
करने वाले चरणामृत हो जैसे...
"चांद", इस मंदिर की खूबसूरत लौ,
जिसमें देखकर भी शीतलता हो महसूस...
"पंछियों" की चहचहाहट जैसे ईश्वर का कीर्तन...
"शांति" आराधना के बाद का प्रसाद...
और "बारिश" जैसे मोक्ष...!
संपूर्णता...!
-
किसी तेज बारिश में मैं, हाथ से तेरे हाथ की लकीर मिलाना चाहूं
फिसलकर छूटने के दौरान शायद पकड़ की मजबूती देखना है मुझे..!-
ये भींगते हुए गुलाब और उसके बदन पर पड़े छींटे
जैसे तेरे अधरों पर पानी की कुछ बूंदें ठहरी हों..!-