QUOTES ON #सुधर

#सुधर quotes

Trending | Latest
7 OCT 2018 AT 13:52

अब तो सुधर जा यार मन ,
नुकसान काफ़ी हो चुका ।

इतिहास तुम देखो ज़रा ,
दुश्मन वहीं मन बन चुका ।

हैंरान हूँ हत प्रभ हूँ ,
जल शीश ऊपर जा चुका ।

कुछ तो फ़िक्र तुम भी करो ,
मन अब पराया हो चुका ।

बर्ताव कैसा कर रहा ,
मन निर्लज्ज अब हो चुका ।


-


6 MAR 2020 AT 21:45

बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर
मरीजे-गम की हालत सुधर भी सकती है,

-


21 OCT 2019 AT 23:35

जिंदगी के खाली पन्नों को मैं भर रहा हूं
कोई उनसे कह दो मैं अब सुधर रहा हूं।
#पंडित

-


4 JUL 2020 AT 9:33

जरुरी तो नही हम जो सोचे वो सच हो जाये,
जिंदगी के हर मोड से कोई आसानी से गुजर जाये।
जरुरी तो नही बुराई के रास्ते पर चलनेवाला,
शमशान से पहले हर कोई आसानी से सुधर जाये।

-


25 FEB 2022 AT 18:55

सड़कों कनारे
पड़ी मटमैली थैलियां
कारो में से फैंका
कूड़ा कचरा
शराब की टूटी बोतलो
संग नौजवानों की
रंगरेलियां

समाज में स्वच्छता
के नाम पर
दाग वाली कविताएं है।

-


15 NOV 2017 AT 21:50

दानपात्र मन्दिर का तुम भर आओगे,
पर पेट गरीब का भरना हो तो पीछे हट जाओगे,
एकता का नारा तुम लगाओगे,
पर लड़ाई हिन्दू मुसलमान की हो तो लड़ते नज़र आओगे,
नारी शक्ति और सम्मान पर भाषण तुम सुनाओगे,
पर आज़ाद पंछी जैसी वो जीना चाहें तो बन्दिशें लगाओगे,
न जाने कब तक ये झूठा चेहरा तुम दिखाओगे,
फरेब की खिदमत छोड़ कर कब वास्तव में सुधार लाओगे,
बस गुज़ारिश है अगर छोटा सा कष्ट तुम उठाओगे,
ये संसार सुधर जाएगा अगर खुद सुधर जाओगे।

-


13 SEP 2020 AT 16:44

इतना मत गुरूर ला ...
मत कर इतना घमंड ...
...अपने दीवाने पर...कुछ तो ...
...इस दिल पर तरस खा...

-


22 NOV 2020 AT 13:45

प्यार की बातें करके मुकर जाते है लोग।
सच कहाँ तुमने दिल से उतर जाते है लोग।।
जरुरी नहीं की गलती करके ही सीखा जाए।
दूसरों की गलती से भी सुधर जाते है लोग।।

-


30 JUL 2019 AT 19:30

सब के खातिर जिस दिन मर गया था मैं
याद है मुझे वो दिन कि फिर सुधर गया था मैं

-


19 MAY 2021 AT 17:09



धीमे-धीमे अब चाहत उतर जाएगी
सबर रखो तबियत सुधर जाएगी...!!😌


-