करोगी मोहब्बत तो ओ रात भी आएगी।
तेरे दर पर किसी की बारात भी आएगी।।
चारो तरफ से तुझे जब शहनाईयां घेर लेंगी।
शोर मचाती हुई तन्हाइयां घेर लेंगी।।
प्यार तुझे किसी का सच्चा न लगेगा।
मेरे बाद तुझे कुछ भी अच्छा न लगेगा।।
फिर भी कहाँ खत्म कहानी की शुरुआत करोगी।
मिलने न सही पर फोन पर बात तो करोगी।।
जानता हूं तुम फिर से वही कमाल करोगी।
हमे खुद के काम के लिए इस्तेमाल करोगी।।
तुम इस्तेमाल करो आखिर ये नौबत ही क्यों आए।
तभी तो हम चाहते ही नही कि ये मोह्हबत हो जाये।।-
🔴Dream bike ⏩ KTM🏍️
🔴Dream girl ⏩ Shrad... read more
कल पूरी रात याद किया उसे,😔
जैसे कोई Exam के एक रात पहले
अपना syllabus याद करता है....!!☺️-
शर्म, डर, झिझक,छोड़कर हिम्मत से काम क्यों नही लेती ,
जी, आप, तूम तो कहती हो,पर मेरा नाम क्यों नही लेती...!!🙂-
अच्छाईयाँ-बुराईयाँ सब धरी की धरी रहती है
क्योंकि,
तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदियाँ बहती है..!🙂-
कुछ कह गए कुछ सह गए, कुछ कहते कहते रह गए "
मैं सही तुम गलत के खेल में ,न जाने कितने रिश्ते ढह गए"
कुछ समझ गए कुछ समझा गए, कुछ नासमझी करते रह गए"
तूफान की आहट सुनकर ही, कुछ बिन बरसात के बह गए!!!🙂
-
जमीन पर ओ रहती है, आसमान में एक हमशकल है उसका
लगती है ओ चाँद जैसी, या फिर चाँद ही नकल है उसका...😌-
सबकी अपनी-अपनी सोच है-----
कोई धोखा खाकर भी खुद को गलत समझता है,
कोई धोखा देकर भी खुद को सही समझता है....।
-
ओ जो औरों को बताती है जीने के तरीके .....
खुद अपनी मुट्ठी में मेरी जान लिए बैठी है...!!-