QUOTES ON #सिर्फ

#सिर्फ quotes

Trending | Latest
13 JAN 2021 AT 9:34

कहते है कि मोहब्बत के परिंदे किसी से कोई बैर नही रखतें है,

जहाँ नफ़रतें हो दिल मे हमारे लिए हम भी वहाँ पैर नही रखते है।

-


19 AUG 2020 AT 15:20

कभी ख्वाबों में , कभी जज़्बातों में !
हम भी तो जी रहे हैं इन्हीं फिज़ूल की बातों में !!

-


26 SEP 2020 AT 14:38

सूकुन मिलता है दो घड़ी शायरी कर के..!!
वर्ना सिर्फ बातो से जिंदगी कहां बसर होती है..!!

-


9 APR 2021 AT 20:33

गु़रूर है..
और क्यों ना हो !

*तुम् सिर्फ़ मेरे हो !!

-


7 AUG 2020 AT 9:04

फ़ुर्सत गर मिल जाये आंसमा की बुंलदी से तो लौट आना,

हम जमी पे है......जमी के मसले पर बात करेंगे तुमसे!!

-


2 JUL 2020 AT 9:20

सोच कर देखा भी कभी किसी के लिए उसकी तरफ़ से,

या यूं ही बिन सोचे ही सब कुछ सोच लिया अपनी तरफ़ से!

-


19 AUG 2020 AT 11:39

ना सिर्फ अब इन आंखों में ख्वाब रखता हूं
मैं वो बादल हूं जो सीने में आग रखता हूं

-


10 JUL 2019 AT 10:39

आसमान से ज़रा बच के रहना,
बात कही वही ना हो,
तुमनें किया हैं जो मेरे साथ,
कही वही तुम्हारे साथ भी ना हो।

-


27 MAR 2020 AT 16:30

तेरे बिन जीना अगर जीना होता,
तो मेरा लिखना सिर्फ लिखना होता।

-


7 FEB 2021 AT 7:09

बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत है ये माना हमने

पर कोई तुम्हारी नफरत से भी मोहबब्त

करे तो कहना हमसे ❤️

-