Sachinsingh Singh   (Saju rajput)
3.1k Followers · 7.7k Following

Only one piece
Joined 5 January 2021


Only one piece
Joined 5 January 2021
18 FEB 2022 AT 15:18

तुम्हे सुकून कहु बसंत की बयार कहु
या सावन की बरसात कहूँ मैं उ पमाओ
की सुंदरता समझता हूँ किन्तु तुम्हे इन सबसे बड़कर मानता हूँ तुम सबसे सरल हों सबसे महत्व पूर्ण हों
तुम तो हों गीता का श्लोक और मैं
वह पाप ग्रस्त दुरात्मा
जिसके उच्चारण मात्र से मैं नांग सकूँगा स्वर्ग
का द्वार

-


11 JAN 2021 AT 16:09

आंखों में आंसू लेके too soya na Kar
Baby Meri jaan hai too Roya

Na kar

-


12 DEC 2021 AT 1:33

तो कैसे हैं आप लोग 😁

-


6 JUL 2021 AT 19:32

मुझे खौफ कहा मौत का ..?
मै तो जिंदगी से डर गया हू

-


6 JUL 2021 AT 7:17

मतलबी जमाना है ...
नफरतों का कहर है ??
ये दुनिया दिखाती शहेद है .!!
और पिलाती ज हेर है .?

-


4 JUL 2021 AT 10:52

ख्वाहिश ये है कि मुझे वो चाहिए !!
जिद ये है कि मुझे सिर्फ वो चाहिए !!
और मोहब्बत इतनी की मुझे वो ...!
सिर्फ खुश चाहिए..?

-


11 JUN 2021 AT 5:01

उदास नहीं होना क्योंकि मै साथ हू
सामने ना सही आसपास हू
पलकों को बन्द कर जब भी दिल में
देखोगे मै हर पल तुम्हारे साथ हू
Read caption Meri jaan

-


4 JUN 2021 AT 11:26

ना चांद की चाहत
ना तारो की फरमाइश
हर जन्म तूही मुझे
मिले यही है मेरी आखिरी ख्वाहिश

-


3 JUN 2021 AT 20:41

आती है जब याद तेरी तो तेरी
यादों में हम खो जाते है
आजकल तुमको सोचते सोचते ही
हम सो जाते है

-


2 JUN 2021 AT 9:17

पूरा हक है तेरा मुझ पर तू खूब जताया कर
मै ना भी पुछू तो भी तू मुझे सब बताया कर

-


Fetching Sachinsingh Singh Quotes