तुम्हे सुकून कहु बसंत की बयार कहु
या सावन की बरसात कहूँ मैं उ पमाओ
की सुंदरता समझता हूँ किन्तु तुम्हे इन सबसे बड़कर मानता हूँ तुम सबसे सरल हों सबसे महत्व पूर्ण हों
तुम तो हों गीता का श्लोक और मैं
वह पाप ग्रस्त दुरात्मा
जिसके उच्चारण मात्र से मैं नांग सकूँगा स्वर्ग
का द्वार
-
आंखों में आंसू लेके too soya na Kar
Baby Meri jaan hai too Roya
Na kar-
मतलबी जमाना है ...
नफरतों का कहर है ??
ये दुनिया दिखाती शहेद है .!!
और पिलाती ज हेर है .?-
ख्वाहिश ये है कि मुझे वो चाहिए !!
जिद ये है कि मुझे सिर्फ वो चाहिए !!
और मोहब्बत इतनी की मुझे वो ...!
सिर्फ खुश चाहिए..?-
उदास नहीं होना क्योंकि मै साथ हू
सामने ना सही आसपास हू
पलकों को बन्द कर जब भी दिल में
देखोगे मै हर पल तुम्हारे साथ हू
Read caption Meri jaan-
ना चांद की चाहत
ना तारो की फरमाइश
हर जन्म तूही मुझे
मिले यही है मेरी आखिरी ख्वाहिश-
आती है जब याद तेरी तो तेरी
यादों में हम खो जाते है
आजकल तुमको सोचते सोचते ही
हम सो जाते है-
पूरा हक है तेरा मुझ पर तू खूब जताया कर
मै ना भी पुछू तो भी तू मुझे सब बताया कर-