QUOTES ON #साबित

#साबित quotes

Trending | Latest
13 JUL 2018 AT 22:00

जाते जाते भी अपना हुनर दिखा गई
खुद को सही,मुझे गलत साबित कर गई

मैंने भी मुस्कुरा कर सारे गुनाह कबूल कर लिए,
वो वफ़ा की मूरत,मुझे बेवफ़ा साबित कर गई

-


11 JUL 2020 AT 16:26

आओ साथ बैठ के दो चार बाते करते है
कुछ तुम मेरी गलतियाँ बताना कुछ हम
तुम्हारी गिनाते है


-


11 JUL 2020 AT 16:26

आओ साथ बैठ के दो चार बाते करते है
कुछ तुम मेरी गलतियाँ बताना कुछ हम
तुम्हारी गिनाते है


-


21 MAY 2021 AT 1:30

वक्त पर छोड़ देना कुछ फैसले ।
मत हारना तुम कभी हौसले ।
है कौन कितना अच्छा ?
है कौन कितना सच्चा ?
वक्त बता देगा खुद ही ।
बस तुम हर बार ।
ख़ुद को साबित मत करना।

-


6 AUG 2017 AT 0:55

हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा मर रहा हूँ
ख़ुद को बेवफ़ा जो साबित कर रहा हूँ

- साकेत गर्ग

-


10 JUN 2021 AT 12:37

तुम्हारे लिए खुदको साबित करते करते
खो दिया अपने आप को खामोश रहते रहते।

ये सोच कर घुटन होने लगा की
किस बेवफा के हाथ लग गई,

जो रुला रहा है मुझको
खुद हंसते हंसते।

-


19 MAY 2019 AT 9:15

दो बुद्ध मिले।
ख़ुद को बड़ा साबित करने में लगे हैं।

-



गम इस बात का नहीं है इल्ज़ाम झूठे लगे,
दुख इस बात का है कि साबित सच हुए ।

-


14 JUL 2017 AT 13:26

फिर सोच लेना तुम,
जो मेैं न कह सकी,
अगर कहोगे मोहब्बत साबित करो,
तो ये मेरी खामोशी ही सही ||

-


16 OCT 2023 AT 17:08

इरादा किया है तो छा ही जाओगे
ख़ुद के लिए जो सोचा है वो पा ही जाओगे

लगा लो पंख सपनों में अपने बुलंदी पर पहुंच ही जाओगे
ख़ुद को ख़ुद से ही लुभा जाओगे

-