मरते होंगे लोग आप पर
मिलकर आपसे हम तो जी उठे हैं-
तुम नज़रों में बसी हो मेरे
देखो फिर भी हर वक़्त तुम्हारा ही ख़्याल होता है
संग बादलों के गगन विहार करती फिरती हो तुम
और हवाओं में घुली सांसों सा मेरा तुम्हारा साथ होता है-
मुसीबत की घड़ी में सबका साथ चाहिये।
मैं सेनिटाईजर लाया हूँ, तुम्हारा हाथ चाहिये।-
ना छोड़ेंगे साथ कभी
न टूटेगा प्यार का दामन कभी
ये वादा रह जो तुमने दी हिदायत कभी
तो सर झुका के कबूल होगी सभी...
ये वादा रहा तुमसे छूटेगा ना साथ कभी.......
तुम्हारा हर दुख मेरा तुम्हारी हर तकलीफ मेरी
अकेला न छोडेंगे बीच मझदार में कभी
ना आने दूंगी आंसू तुम्हारी आँखों से कभी
तुम्हारी खातिर पीना पड़े अगर ज़हर तो कभी
हँसते हँसते पी जाऊंगी.....
ये वादा रहा तुमसे ना
छुटेगा साथ कभी......
-
यह और बात है के वो रुका नहीं
वरना साथ चलने का हौसला हम में कम न था-
बातों का क्या है साहेब आज हमारे चर्चे हैं
कल आपके चर्चे भी होंगे बस फर्क इतना सा
है कि उन चर्चों में हम साथ नहीं होंगे.... 💔-
साथ होने का एहसास दिलाने के लिए
अल्फ़ाज़ की जरूरत नहीं होती बस
हाथ थाम कर साथ चलना ही काफ़ी है....❣️-
साथ रह कर क्या फ़ायदा...
जब मेरे होने या ना होने से,
उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता...-