QUOTES ON #साथ

#साथ quotes

Trending | Latest
4 JUN 2019 AT 15:37

मरते होंगे लोग आप पर
मिलकर आपसे हम तो जी उठे हैं

-


19 SEP 2020 AT 21:25

तुम नज़रों में बसी हो मेरे
देखो फिर भी हर वक़्त तुम्हारा ही ख़्याल होता है

संग बादलों के गगन विहार करती फिरती हो तुम
और हवाओं में घुली सांसों सा मेरा तुम्हारा साथ होता है

-


20 MAR 2020 AT 19:32

मुसीबत की घड़ी में सबका साथ चाहिये।
मैं सेनिटाईजर लाया हूँ, तुम्हारा हाथ चाहिये।

-


28 AUG 2019 AT 9:01

प्रेम वो 'परछाई' है जो...
...'अंधेरे' में आपके साथ रहती है।

-


21 APR 2019 AT 12:40

ना छोड़ेंगे साथ कभी
न टूटेगा प्यार का दामन कभी
ये वादा रह जो तुमने दी हिदायत कभी
तो सर झुका के कबूल होगी सभी...
ये वादा रहा तुमसे छूटेगा ना साथ कभी.......

तुम्हारा हर दुख मेरा तुम्हारी हर तकलीफ मेरी
अकेला न छोडेंगे बीच मझदार में कभी
ना आने दूंगी आंसू तुम्हारी आँखों से कभी
तुम्हारी खातिर पीना पड़े अगर ज़हर तो कभी
हँसते हँसते पी जाऊंगी.....
ये वादा रहा तुमसे ना
छुटेगा साथ कभी......



-


13 JUN 2019 AT 12:37

यह और बात है के वो रुका नहीं
वरना साथ चलने का हौसला हम में कम न था

-


22 MAY 2020 AT 19:56

बातों का क्या है साहेब आज हमारे चर्चे हैं
कल आपके चर्चे भी होंगे बस फर्क इतना सा
है कि उन चर्चों में हम साथ नहीं होंगे.... 💔

-


16 AUG 2019 AT 19:06






-


1 JUN 2020 AT 23:42

साथ होने का एहसास दिलाने के लिए
अल्फ़ाज़ की जरूरत नहीं होती बस
हाथ थाम कर साथ चलना ही काफ़ी है....❣️

-


10 SEP 2020 AT 7:51

साथ रह कर क्या फ़ायदा...
जब मेरे होने या ना होने से,
उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता...

-