एक अक्स ही तो बचा है तेरा मेरी आंखों में
हकीकत न सही
चंद रातों के लिए इसे मेरा ख्वाब हो जाने दे
यह माना कि तू कभी मेरा हमसफ़र नहीं था
उम्र भर न सही
कुछ कदमों के लिए शरीकेसफर हो जाने दे
तू तो कभी मेरी तमन्नाओं में हुआ करता था
अब ख्वाइश में न सही
कुछ लम्हे मेरी मकबूल दुआओं में हो जाने दे
सहर के आते ही शब रुखसत हो जाती है
फिर इंतज़ार किसका
शब की उम्र इन तारीकी में तमाम हो जाने दे
-
कुछ इस तरह रहा सिलसिला उनसे शिद्दत का
वह रास्ते बदलते रहे हम उनके नक्श-ए-पा पर चलते रहे
कुछ इस तरह रहा सिलसिला उनसे कुरबतों का
वह फासलों से गुजरते रहे दिल से आवाज़ क़दमों की आती रही
कुछ इस तरह रहा सिलसिला उनसे दर्द का
वह चोट खाते गए हम ज़ख्म सेहते गए
कुछ इस तरह रहा सिलसिला उनसे शनासाईयों का
वह जब भी तन्हा हुए हम उनके खयालों से गुजरते रहे-
अंधेरों से क्या शिकायत करना
गर उजाला होता भी तो क्या होता
तू मेरी तकदीर में ही नहीं था
गर दुआओं में होता भी तो क्या होता
उम्मीद बर आना मुश्किल था
गर तेरा इंतज़ार होता भी तो क्या होता
सदा- ए- दिल ही न सुन सका
नज़रों का इशारा होता भी तो क्या होता
लिखा था नसीब में फासला
गर तू करीब होता भी तो क्या होता
तेरी मंज़िल तो कोई और है
तू मेरा हमसफ़र होता भी तो क्या होता
-
दोनों के मुकद्दर थे जुड़े हुए
पर शीशे की तरह
एक के टूटने पर दूसरे का
बिखरना लाज़मी था-
I feel like a shadow longing to be real and someday when I meet you I'll find myself the real me
-
She lives in his prayer,
He lives in a deep corner of her heart.
The only places they met were in the thoughts they crossed.
For they were destined to love from afar-
Hey, sweetheart it's your birthday!
I wish you are loved protected and honestly one of my favourite person in this world! Happy birthday honey!
People like you are born rare so I opt to celebrate you rather than your birthday
the simplicity in you appeals me to love you just the way you are
May all your dreams come true on this very special day.May this day adorn your life with colours of joy
With lots of blessings
Dear Bushra
-
सब नसीब की बात है यह कहकर बीच राह में दामन छुड़ाकर कर चल दिए, हां सब नसीब की बात है यह मानकर हम आज भी उसी राह पर इंतज़ार कर रहे हैं
कमजोर नसीब नहीं था तेरा यकीन था जो कुछ पल भी इंतजार न कर सके-
न कसूर तेरा था, न गलती मेरी थी
शायद रब ने लिखी यह कहानी अधूरी थी।
पर चाहते और इंतज़ार की शिद्दत तो कहती हैं
कहानी अधूरी नहीं थी शायद वो मोड़ कहीं खो गया जहां हमें मिलना था
-