मेरी साइंस की दलीले
अकसर माँ की आस्थाओं से हार जाती है।-
हम इश्क मोहब्बत की बात कर रहें हैं,
और वो साइंस की बात कर रहें हैं!
-
काश मैं भी किसी का ख्वाब होता
देखता परछाई खडा कोने में रोता
शोर आंसुओ का सुनता ख्याल मस्त चुनता
रोज आस्मां के तारे गिनता वो मेरी मैं उनकी सुनता
काश मैं भी किसी का ख्वाब होता.
-
**// मेरे आदर्श मेरे गुरुदेव //**
जिनकी बुलंद आवाज में मधुरता है।
कर्त्तव्य में निष्ठा है,
अल्पता में अधिकता है।
सफल के लिए प्रशंसा तो प्रारंभ के लिए प्रेरणा है,
गरीब के लिए संवेदना है।
कमजोर के लिए सहारा है,
एक नए सवेरे का उजियारा है,,
और क्या कहूँ आपके बारे में
आपका का व्यक्तित्व भी
प्रेरक ओरों से बहुत न्यारा है।।
-
"अम्ल-क्षार भावों में तेरे,
हर इक शब्द बवाल बना।
कविता के लिटमस पेपर को,
नीला कर या लाल बना।।"
😰 साइंटिफिक शायरी 😰-
गहरे घाव किसी दवा से जल्द भर देता है साईंस
पैसों से तमद्दुन को आग में झोंकता भी है साईंस
पौधे का गमला गिरकर टूट जाया करता था,
ताज्जुब है! ना टूटे वो ये सबूत देता है साईंस
पापा की गाड़ी, मम्मी का किचन, कैसे सब?
यूँ ही ख़ुद-ब-ख़ुद बोलते हैं, निराला है साईंस
भगवान का प्रसाद और आशीर्वाद घर बैठे मिलता,
ज़माना है कम्प्युटर के क्लिक पर, हैरत है साईंस
महसूस किया है कभी बचपन में सवाल थे कई
‘निर्विघ्न’ हलक से तुम्हारी उन्हें चुराता है साईंस-
★ दिल के बारे में साइंस और इश्क की राय अलग है_★
साइंस कहता है_दिल में हड्डी नहीं होती
इश्क कहता है_अगर ऐसा होता है तो दिल टूटता कैसे है
साइंस कहता है_दिल का साइज_12_सेंटीमीटर होता है
इश्क कहता है_ सिर्फ_12_सेंटीमीटर में दुनिया भर का दर्द कैसे फिट हो जाता है-
जिन पर धर्म हावी होता है
उनका तो साइंस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती।।-
जब कोई प्रचलित परंपरा को सन्देह करता है
तब जाके कुछ नया अविष्कार होता है....
यदि संदेह न होता... तो कुछ नया भी न होता....!!!
-