Today - 1) Vasanta Panchami
2) Valentine day
3) Black day for India
( A wonderful combination of worship, love and mourning ....)-
Study - Sambalpur University , (Odisha)
गरीबी जैसा लज्जाहीन और कुछ भी नहीं है जनाब
जिसे न उम्र का लिहाज होता है न समय का .....-
Kahne kliye bohut kuch hai
Shayad sunne kliye
Waqt nahi hamare paas....
Kabhi kabhi unko bhi sunliya kijiye janaab
Kiya pata ...
Wo kal hamare saath ho na ho....
-
दिल में भी तुम और दुआओं में भी तुम
खयालों में भी तुम और मोहब्बत में भी तुम....-
कुछ फासला मिटाने केलिए
कुछ फैसला वक्त पे छोड़ दिया...
सायद ये भी जरूरी था ....!-
इस दुनिया में
मेरे जैसा बोहत मिल जाएंगे तुमको
लेकिन उनमें मेंनहीं....!-
प्रेम में तो ईश्वर का वास होता है
और ईश्वर किसी एक का नहीं होते
मगर हमसब उनके हैं
यह हमे नहीं भूलना चाहिए.....
-
जब दाईत्व का बोझ सर पे होता है तो
मालूम होता है असल में जिंदगी किया है....-
अरे जनाब,
दिल तो गलती कर बैठा है
कितना भी समझाओ
मानता ही नही..!-
ना चाहते हुए भी
हम को तुम से प्यार हो गया..
और इसकदर हुआ की
तुम्हारे बिना रहा न गया.....
पर वक्त और मोहब्बत को तो
कुछ और ही मंजूर था...
सायद बिछड़ के मिलना भी
जरूरी था..।।
-