बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है, लेकिन संयम और और अनुशासन के साथ।
— % &-
किसी की बुराई करना और किसी की बुराई सुनना ठीक उसी तरह है जिस तरह ब्लड प्रेशर का काम या ज्यादा होना।
अर्थात इससे बचें।-
Teachers are born with golden hearts, patience like saints and dedication without any question. For this, I acknowledge this day as happy teachers day ! Thanks for being my pillar of support.
Wish you all my teachers - Hapy Teachers Day!-
किसी भी व्यक्ति का अपने जन्म से अपने ऊपर कोई अधिकार नहीं होता । अतः फिर क्यों हम सब अपने अहम में जीतें है।
-
मैं रोज हारता हूं लेकिन क्यों ?
मैं रोज लड़ता हूं लेकिन क्यों?
मैं रोज सोचता हूं लेकिन क्यों?
मैं रोज गिरता हूं लेकिन क्यों?
मैं रोज मेहनत करता हूं लेकिन क्यों?
मैं रोज हर प्रयास करता हूं लेकिन क्यों?
मैं जिंदगी से डरता हूं लेकिन क्यों?
क्योंकि मैं कामयाबी के लिए जीता और मरता हूं।-
असली जिंदगी वो है जो हम खुद देखते है। खुद महसूस करते है, खुद निरक्षण करते है और फिर अपने लिए खुद एक रास्ता चुनते है। वो नहीं जो हमें दिखाया जाता है और बताया जाता है।
-
साधन सभी जुट जाते है यदि आपके पास संकल्प का धन हो और कुछ कर गुजरने का पूरी संपूर्णता से आपका मन हो।
-
जीवन में संदेश देने के लिए हर व्यक्ति उत्सुक होता है। भले ही वो संदेश स्वयं के जीवन से बाहर हो।
-