QUOTES ON #सहयोग

#सहयोग quotes

Trending | Latest
9 MAR 2022 AT 11:43

असहयोग आंदोलन भी
भांड़ ना फोड़े अकेला चना
उँगली पे भारी मुट्ठी
धागे पे भारी रस्सी
मत पे भारी मतदान
अक्षर पे भारी शब्द
शब्द पे भारी छंद
छंद पे भारी कविता
कविता पे भारी पुस्तक

-


17 NOV 2021 AT 9:57

समाधान में सुख पलता है..
अकले दु:खों कों गले ना लगाया करों
साथ रहकर सुख मिलता है..

-


16 FEB 2020 AT 9:52

यह बहुत खूबसूरत तोहफा है
जो हम एक दूसरे को देते है
यह हमारे जीवन को खुशहाल बनाता हैं
इसलिए सहयोग करते रहिए
लेते रहिए
यह तोहफा बांटते रहिए
लेते रहिए

-


30 APR 2021 AT 9:43

कुछ हम करे कुछ आप करो
जितना हो सके सहयोग करो
बहुमूल्य हैं सासें
जरूरत मंद की मदद करो
वीभत्स विपदा है आयी
चारो तरफ हाहाकार है भाई
मिलकर हम कटिबंध हों
अब तो थोड़े सजग हों
हौंसले बुलंद करे
ईश्वर पर विश्वास रखें
सूझ - बूझ का दें परिचय
तो जीत हमारी है
मनोबल हर महामारी पर भारी है

-


16 FEB 2020 AT 10:42

बिना किसी स्वार्थ के
परोपकारी बनते रहिए
ईश्वर के आशीर्वाद से।

-


16 FEB 2020 AT 13:29




अब तुम बुझनें न देना यह श़मां प्यार की।
अपनी ब़फाओं से इसकी हिफ़ाज़त करेंगे।
अपनी हर मुश्किल में बनेंगे मददगार हम।
हाथ थामें यूँ ही अपने हर सफर में चलेंगे।

हर तमन्नाओं में हो एक ह़सी ख्वाब तुम।
मेरे ख़्वाहिशों की पहली वज़ह तुम बनो।
गीत मुहब्बत के ऐसे ही गुनगुनायेंगे हम।
हर सित़म इस ज़माने में मिलकर सहेंगे।

अब पास आयें ये कितनी भी मज़बूरियां।
क्या बिगाड़ेंगी अब ज़माने की दुश़्वारियां।
चाहतों के चिरागों को अब जलायेंगे हम।
धीरे धीरे हम नज़दीकियां भी बढ़ाते रहेंगे।



-


11 MAR 2022 AT 15:17

नाम की चाह तो है सभी को, काम करने की भला किसे दरकार।
किनारा प्रिय है यहां सभी को, कौन चाहता डूबना भला मझधार।
सत्य कटु होता है जानते सभी, कोई नहीं चाहता उससे होना दो चार,
सहयोग की चर्चा तो करते बहुत, पर कितना रखते हम उससे सरोकार।
कठिन से कठिन काम आपसी सहयोग से संभव हो जाता है पर,
न जाने क्यों लोग कथनी करनी, अपनी नहीं रखते हैं इकसार?


Chandrakandajain








-



सहयोग से ही हुए,
बड़े बड़े काम है!!

-


17 NOV 2021 AT 17:03

कपकपाते हुए
फिर से आयेगा
पूस—

ठंड आने से पहले—

ईश्वर !
तुम्हे— बुनना शुरू करना होगा
स्वेटर - पुलोवरऽऽ
मफलर - दस्ताने...

ताकि—

ठिठुरते दिनों में
तुम्हारे हाथों की उष्मा से
पूरे देश गरम रहे...।

कविता

-


16 FEB 2020 AT 9:10

एक-दूसरे का सहयोग करते रहिये, बढ़ते रहें साथ-साथ.
अकेले चलने से बेहतर है, साथ सुकूँ से सफ़र कट जाये.

-