QUOTES ON #सलीके

#सलीके quotes

Trending | Latest
11 MAR 2020 AT 10:53

वो कह कर गयी थी मैं लौटकर आउंगी
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता

-


11 JUN 2020 AT 2:03

अगर सलीके से तोड़ते तुम दिल मेरा
मेरे लिए भी अच्छा होता
भले प्यार न रहता इस दिल में
पर कोई शिकवा भी न होता।

-


7 JAN 2019 AT 17:12

कारीगरी खुदा ने,
बहुत खूब बख्शी है,
सलीके से कत्ल करते हैं,
वो लब्जों के तीर से ।

-


19 SEP 2020 AT 15:14

🇭 🇪 🇦 🇷 🇹
 🇹 🇪 🇦 🇨 🇭 🇮 🇳 🇬 
उस बेवफ़ा को न प्यार निभाना आया,
दिल की दौलत को यूं ही लुटाना आया,
वो मिल रहा था गैरों से बड़े सलीके से,
मेरी मय्यत पे भी मुझको जलाने आया।

-


15 MAY 2021 AT 22:52

बड़े सलीके से छुपा लेता है वो दुपट्टा
निशानियां प्यार और अत्याचार की

-


16 MAY 2021 AT 10:54

गैरों का भी मैंने बहुत ख्याल रखा है
उनके के ही मुताबिक खुद को ढाल रखा है
खुद बिखरा हुआ हूं मैं जर्रे की तरह
पर हर रिश्ते को सलीके से संभाल रखा है

-


24 JUL 2022 AT 13:00

वो हमें
अपने सलीके से
ढालना चाहते हैं
इसलिए हम उन्हें चुभते बहुत हैं

हम जैसे भी हैं
अपने लिए सही हैं
आप भी एडजस्ट करिए
तो हम भी सही है

बदलाव चाहते हैं
आप हमारे में
खुद तो बदलिए
तब जानोगे कि हम सही हैं

कब तक ढलेंगे
हम दूसरों के सलीके
कोई और भी तो
चले इस सलीके

बदले नहीं हम
तो हम बुरे हैं
बुरे ही सही लेकिन
हम ही सही हैं
‌‌ - रवि एस.

-


26 MAY 2021 AT 17:26

जिंदगी के सलीके ने
सब कुछ बिगाड़ रखा है
यहां कुछ भी अपना नही
सब कुछ उधार रखा है

-


27 APR 2020 AT 14:38

सवाल यह नहीं है कि कौन कितना तेज चलता है,
सवाल यह है कि कौन कितने सलीके से चलता है।

-


12 JAN 2020 AT 9:50

ठहर जाती है नैनो नक्श में लहज़े-सलीके में
कभी माँ छोड़कर औलाद को तन्हा नहीं जाती

-