🥜मूंगफली का एक दाना भी जमीन पर गिर जाए...😏
तो ऐसा लगता है जैसे पुरखों की संपत्ति हाथ से फिसल गई हो...☹️
-
मनस्वी लोग अपने परिश्रम से
सफलता के शिखर पर पहुँचते हैं
कुंठित लोग जीवनानंद के लिए
विरासत की सम्पत्ति पर दृष्टि रखते हैं.
जैसे..सियार प्रतीक्षा करता है..
शेर के छोड़े हुए शिकार की..
-
कुछ लोग आपकी जिंदगी में
बोझ होते है और कुछ मूल्यवान सम्पत्ति,
अब आपके ऊपर है कि आप कैसे लोगो को
आपकी जिंदगी में जगह देते है..!-
तेरी यादों की असासा थी मेरे पास
जिसके सहारे मैंने तमाम उम्र गुज़ार दी-
सार्वजनिक संपत्ति
के नुकसान की
पाई-पाई भरपाई
उपद्रवियों से हो।
😢उन्माद का इलाज😢
-
दुःख भी किसी सम्पत्ति से कम है?
बताने में मज़ा भी आता है।
इतना ज़्यादा दुःख है मुझे।
कुछ न सही, चलो दुःख तो है।-
मैं पेड़ हूँ
हे मानव में तुम्हारे जैसा नहीं हूँ
दो हाथ,दो पैर,आँख,व दिल वाला
(पूरी कविता caption में )
-
काफी देर से एक सवाल
मन के किसी कोने में चहल कदमी कर रहा है
सम्पत्ति क्या इतनी बड़ी चीज है?
जो माँ बाप भाई बहन
हर रिश्ते के ऊपर से निकल जाती है।-
संपत्ति के उत्तराधिकारी
एक से ज्यादा हो सकते है...
लेकिन ...
कर्म के उत्तराधिकारी
हम स्वयं ही होते है...-