साहस करो तो पूरी दुनिया साथ देती है इस अंतर जगत की यात्रा में, सिर्फ एक ही धोखेबाज़ है यहाँ-
मैं खुद।-
Saurav Kumar
(मैत्रेय)
15 Followers · 10 Following
प्रेम समझने निकला हूँ
Joined 22 August 2018
30 OCT 2021 AT 11:34
15 SEP 2021 AT 9:04
शाम को गाड़ी लेकर निकलते हो-
इस उम्मीद में कि भीतर से ठीक लगे।
निकलो तो वापस मत आया करो।-
29 JUN 2021 AT 1:13
जिस माहौल में उसका ज़िक्र हो,
वहाँ तो 'वो' है।
फिर पूछो माहौल किसने बनाया?
जिक्र होने वाले ने।-
25 MAY 2021 AT 14:14
प्रार्थना पूरी ही नहीं होती, क्योंकि
वो आसमान देने आता है,
और तुम सुख माँग रहे होते हो।-