धोके नहीं खाओगे तो बीमार हो जाओगे
मैं फलों की बात कर रहा हूं-
Er D Singh
(https://www.instagram.com/theharyanwi/)
18 Followers · 12 Following
Joined 17 May 2020
19 FEB 2022 AT 19:43
डिग्रियां तो शिक्षा के खर्चों की रसीदें हैं…
ज्ञान तो वह है जो किरदार में झलकता है-
19 JUL 2021 AT 21:03
मेरे साथ धोखा होगा,मुझे मालूम नहीं था।
जिससे मैनें दिल लगाया,वो मासूम नहीं था।
मुझे बर्बाद करनें वाला अकेला ही था।
उसके साथ आतंकियों का हुजूम नहीं था।-
19 JUL 2021 AT 20:59
आज मेरे सीनें से बाहर एक राज निकला।
वो सख्श जो दिल के बहुत करीब था,दगाबाज निकला।-
27 MAY 2021 AT 9:20
आसान नही होता है टूटे हुए दिल के साथ जीना ।।
हंसना पड़ता है लोगो से दर्द छुपाने के लिए....।।-
6 DEC 2020 AT 19:32
मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो
तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो ।-
30 AUG 2020 AT 23:53
झुकना बहुत अच्छी बात है
जो नम्रता की पहचान है
लेकिन
आत्मसम्मान खोकर झुकना
ख़ुद को खोने के समान है!-
25 AUG 2020 AT 7:58
संपत्ति के उत्तराधिकारी
एक से ज्यादा हो सकते है...
लेकिन ...
कर्म के उत्तराधिकारी
हम स्वयं ही होते है...-