हमारे धर्म का आधार विज्ञान है न कि आतंकवाद
-
मछलियां सोच कर तड़पती रह गई हमें जो पालता है वही क्यों बेच देता है
इससे अच्छा तो सनातन धर्म वाला गर्ग है मालिक नाम सुनकर जो रास्ता छोड़ देता है-
भावार्थक मुक्तक
कई होंगी समस्याएँ,,,,,,, कई दायित्व जीवन में
कई व्यवधान के होंगे,, सदा अस्तित्व जीवन में
मगर बैरी कोई, बाधा कोई,,,, तुझको न रोकेगा
अगर भगवान का ले नाम कर कर्तृत्व जीवन में।।-
शुभ घड़ी आयी है आज,
उत्तरायण सूर्य है..!
वर्ष की शुरुआत करता,
आस्था का पर्व है..!
आस नव विश्वास नव है,
हर हृदय में हर्ष है..!
भाव नूतन घोलता सा,
पर्व ये प्रतिवर्ष है..!
है मनोहर संस्कृति ये,
विश्व का ये गर्व है.!
विश्व को परिवार कहता,
ये सनातन धर्म है..!
सिद्धार्थ मिश्र
-
यूँ तो हर नारी शक्तिका स्वरूप है..
लेकिन क्षत्राणी में साक्षात्कार है..।-
हम कितने भाग्यशाली है
हमारे आराध्य देव प्रभु श्रीराम
का मन्दिर अपने युग मे बन रहा है
जय जय श्रीराम 🚩🚩
-
"सनातन धर्म"
मां दुर्गा सनातन धर्म का प्रतीक मानी जाती है
क्योंकि सनातन धर्म का प्रारंभ 'नारी शक्ति' माँ दुर्गा ने किया था
सनातन धर्म को सुरक्षित रखने प्रयास सभी को करना चाहिए
लेकिन सनातन धर्म को सुरक्षित रखने की विशेष जिम्मेदारी नारियों की है,
कि जिसे नारी शक्ति माँ दुर्गा ने प्रारंभ किया उसे हम बनाएं रखे ।-
नववर्ष
मन भाता संसार मुदित, होता है हिय में हर्ष।
सिन्दूरी-सी भोर लिए, साथी आया नववर्ष।।-
एक लेख वास्तविक ज्ञान केंद्र जाग्रण के लिए✍️✍️
यह लेख उन तथाकथितबुद्धिजीवियों के लिए है जो सनातन धर्म में होकर भी अपनी अज्ञानता और मूर्खता के कारण कुठाराघात करने में लगे रखते हैं.
एक ऐसा धर्म जो विज्ञान के साथ साथ प्रकृति और उसके नियमोें को भी मानता हो. भले ही आज गुरुकुलों के स्थान पर अब नई पद्धति के स्कूल काबिज हो गए हैं.........
Pls read in caption 🙏🙏
आग्रह है अवश्य पढ़े अनुशीर्षक में 🙏 और सम्भव हो सके तो अग्रसारित भी करें।
-
सनातन का अर्थ :
जो शाश्वत हो अर्थात जो इतना प्राचीन है कि ना जिसके आदि का पता हो ना अंत का ।
धर्म का अर्थ:
जिसे धारण किया जा सके ।
हम सनातनी है अर्थात शाश्वत धर्म को धारण करने वाले ।-