सोचता हूं मोहब्बत करूं , लेकिन मोहब्बत करने वाले मर जाते हैं
हम भी इसी डर से डर जाते हैं,कैसे लोग हैं, कैसे लोगों के लिए मर जाते हैं-
समंदर भी डर गया
निदियों में सैलाब आया,
कल रात एक जादूगर,
हमारे ख्वाब में आया,
-
दिन है,रात है,ख़्वाब है, नीद है, जिंदगी
चाह है जीने की है हमको क्या साथ देगी जिंदगी,
यूंही हमको जीना है, जीने की आस है जिंदगी है
कब तलक तू साथ देगी जिंदगी, मौत तुझको मात देगी सुनले ये जिन्दगी-
समझदार लोगों को हम कहा अच्छे लगेंगे
उन्हें सच्चे लोग झूठे, झूठे लोग अच्छे लगेगें-
जीने वाले सोते हैं क्या मर कर भी कोई सोता है
इश्क तो सबसे करता हूं क्या प्रेम दोबारा होता है
इस दुनिया में दो ही चीजें, मर कर भी जी जाती है
एक जो दिन भर हसता है एक जो दिन भर रोता है-
हम नहीं मिलने वाले तुम्हें तुम्हारे इस तौर पर
अपना काला जादू चलाओ किसी और पर
-
मोहब्बत करने वालों को सुकून कहां मिलता है,
दिल से लहू टपक टपक कर निकलता है,
फिर भी लोग इस खेल में फंस जाते हैं,
ऊपर वाला साथ रहता है ,तो बंदा बचकर निकलता है
चांद, सूरज की दोस्ती नहीं हो सकती
एक छिपता है तो दूसरा घर से निकलता है,
हमने तो देखा आशिकों को करीब से,
जो कहते थे छत पर मेरे चांद निकलता है,
किस-किस को समझाओगे गर्ग गजलों से तुम,
जो इस दलदल में फसता कहां निकलता है|
-
किसने कहा तुम मुझे छोड़कर जाओगी तो मैं
मर जाऊंगा
जैसे तुम्हारी डोली उठेगी, वैसे मैं खुदा के घर
जाऊंगा
-
लिख रहें हैं अपने हालात पर और रो रहे हैं
पढ़ने वाले जैसे लग रहा है सो रहे हैं 😥
वाह वाह क्या बात इस को हम घुट घुट कर सह रहे हैं
दो चार लोग उसी में बेहतरीन बेहतरीन कह रहे हैं
-