महान कलाकार कभी मरा नहिं किया करते
वो तो यादों के जरिये लोगों के दिलों पर राज किया करते हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसे ही महान संगीत कलाकार
"स्व• श्री नुसरत फतेह अली खान जी"
के जन्मोत्सव पर हमारा नमन।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏-
इंसान चला जाता बस ,,,,
उसकी यादें ही रह जाती 😌😔
युवाओं की धड़कन😔😔😔-
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जो संगीत के करीब होते हैं,
पैसे से ना सही पर,
दिल से बहुत अमीर होते हैं।-
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का,
इस मस्ती में सूझे ना क्या कर डालूं हाय... मोहे संभाल...!!!-
🎵संगीत जीवन का सबसे सुनहरा तोफा हें!
जिसे सुनने के बाद 🎧💕
लाखो दर्द का इलाज भी,
बेखुबी से हो जाता हें....!!
#musiclover
❤️😘🎼😘❤️-
झूमते गाते दिल बहलाती सुरमई शाम है संगीत ,
सुख और दुख जैसे कितने समंदरो का किनारा है संगीत ।
हर मर्ज की दवा है संगीत,
फिज़ाओं में घुलती हवा है संगीत।।
हर दर्द को जो भुला दे वो है संगीत,
सुरमई रात में अपने आगोश में जो सुला दे वो है संगीत ।
अकेलेपन को दूर कर सुकून का नाम है संगीत ,
मुरझाए हुए चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान है संगीत।।
सुबह की नर्म धूप में है संगीत ,
रात की मदमस्त चांदनी है संगीत।
शाम की आरती और अज़ान में है संगीत,
जो हर पल को रूहानी कर दे वो है संगीत।।
सुकून , इश्क और इबादत है संगीत....
सुर , सरगम , ताल का नाम है संगीत ,
इस खूबसूरत सी दुनिया का आधार है संगीत ।।♡-
यहां में वो हूँ, जो में कहीं नही हूँ
नफरतों के दौर में इश्क़ के गीत चलाऊं
क्या में सही नही हूँ?-
सूर ताल लय मधुरता का पूर्ण स्वरुप है संगीत
प्रकृति की गोद में हर तरफ हैं संगीत ही संगीत-