हफ्ते भर वाली मोहब्बत नहीं
जिंदगी भर का साथ चाहिए..❤️
Happy Valentines Day..!❤️-
❤️❤️❤️❤️❤️
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी,
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी..!!
❤️🥰❤️-
ज़रूरी नहीं है इश्क में
बांहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के
महसूस करना
भी मोहब्बत है!
❤️💫❤️-
जरूरी नहीं की चुभती हो किसी की बात ही,
कभी कभी किसी की खामोशी भी बेहद चुभती है-
जहाँ देखे तू एक नजर खुशबू बिखर जाये..!!
महेक जायें राहे और बस तू मिल जायें....!!!
❤️❤️❤️
-
मांगना ही छोड़ दिया हमने 'वक्त' किसी से,
क्या पता उनके पास
'इनकार' का भी वक्त ना हो।-
अपनी अच्छाइयों पर
मैं क्या 'गुरुर' करू...
किसी की कहानी में,
मैं भी 'गलत' हूँ !! ❤️💫-
ऐ इश्क तेरी फरमाइश भी
बड़ी कमाल होती है,
तेरा सजदा भी वही होता है
जहाँ दिल की हार होती हैं।।
❤️-
उशीर होणं किंवा न होणं हे तेव्हा महत्त्वाचं असतं
जेव्हा आपल्या अस्तित्वाने फरक पडणारा कोणीतरी असतं...
_❤️🦋❤️ _
-
पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हें खुश देख कर मुस्कुराते है।।
❤️❤️-