इंतज़ार तो करते नहीं हम इस कदर किसी का,
लेकिन ना जाने क्यों इस फोन को बार बार चेक किया करते हैं,
इतनी बातें आज तक किसी से नहीं की हमने,
जैसे हम तुमसे किया करते हैं,
कुछ तो अलग बात हैं तुममें,
जो हम सब कुछ भूल कर सिर्फ तुम्हें सोचा करते हैं।-
#Speak_Mind (Shayari by Himani Sami)
बरसों बाद आज उसको मेरी याद आई है,
लगता है तीसरी वाली भी छोड़ गई उसको।
यूं तो बहुत GF रहीं उसकी life में,
मुझसे पहले भी और मेरे बाद भी,
लेकिन आज भी मेरे Birthday पर,
पहला Msg उसी का आता है।
ना जाने क्या रिश्ता है उससे मेरा,
क्यों आज भी मुझे सिर्फ वो याद आता है?
आज वो मेरे साथ तो नहीं,
लेकिन आज भी उसके सिवा मुझे कोई नहीं भाता है।
मैं नहीं जानती आज वो कहां है, कैसा है,
लेकिन दिल का रिश्ता उसके साथ,
आज भी पहले जैसा है।-
आज कल किसी के सामने परेशान होना भी खतरनाक है,
परेशान हम किसी भी बात से हों,
लोग सोचते हैं इश्क का चक्कर है।-
ना जाने कैसे कैसे लोगों से दिल लगा बैठे,
प्यार क्या हम तो दोस्ती में भी धोका खा बैठे।-
किस्मत ने History दोहरा डाली,
दिल में फिर से किसी ने दस्तक दे डाली,
ज़िंदगी में कोई फिर से आया,
और फिर से चला गया,
आज दिल ने एक नई शायरी,
फिर से लिख डाली।-
जो चला गया मेरी ज़िंदगी से,
वो मुड़ मुड़ कर क्यों देखता है बार बार,
वो किसी और के साथ खुश है,
तो रहे खुश उसके साथ,
मेरी ज़िंदगी में क्या चल रहा है,
और मैं उसके बारे में क्या सोचती हूं,
मेरे बारे में ये सब वो क्यों पूछता है बार बार,
क्यों अपनी जिंदगी को चैन से नहीं जी रहा वो,
क्यों मेरी ज़िंदगी में तूफान मचाता है बार बार,
अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रही हूं मैं,
क्यों वो मुझे पीछे खींचने की कोशिश करता है बार बार?-
हां अपनी जगह तू होगा सही,
पर इतना जान ले जाना कि गलत तो मैं भी नहीं।-