माँ सीता थोड़ी छोटी है, उन्हें सूझा न तिलक कैसे लगाए..
उतारकर खड़ाऊ, झुकाकर माथा, थोड़ा इठलाए, राम मुस्काए।❤️-
राम🌷..
हरि अनंत, हरि कथा अनंता 🙏✨
मर्यादा, संयम जिसने संसार को दिया
उस युग में पुरुषोत्तम का अवतार लिया🌷
पधारो राम आपका स्वागत है 🙏
जात- पात को जिसने नकार दिया
शबरी के जूठे बेर खा भवसागर उसको तार दिया😊
पधारो राम आपका स्वागत है 🙏
सीख संसार को देने के लिए, राम
आपने जगत जननी सीता माँ तक का त्याग किया🔥
पधारो राम आपका स्वागत है🙏
माना विलंब बहुत हुआ, इसका में क्षमा प्रार्थी हूंँ
जन्मभूमि पर स्थान आपका पाकर धन्य हुआ मैं, आभारी हूंँ
❣️पधारो राम आपका स्वागत है 🙏
🥰राम सिया राम सिया राम जय-जय राम 🥰-
हमारे पास श्री रघुनाथ श्री हनुमंत तो किस बात की चिंता,,🧡💛🌹🌹👏🏼👏🏼🙏🏼🙏🏼🙇🏼♂️🙇🏼♂️🚩🚩🚩🚩,,
ना किसी का आने का खुशी ना किसी का जाने का गम,,😃😀😊😍🥰😅🥲🥹🥺,,
बास जो चला गया, गया,,🤷🏼♂️🙆🏼♂️🥰,,
बास जो आ गया तो आ गया,,जाने से आने से कोई मतलब नहीं,,🙆🏼♂️
मतलब है तो सिर्फ एक बात पै है की हम प्रभु को कभी नहीं छोड़े ना ही प्रभु हमको,,🥹🥺🚩🚩🙇🏼♂️🙇🏼♂️🌹🌹🙏🏼🙏🏼-
ऐसा जीवन कौन चुने जिसमें काँटे ही काँटे हैं
उस पथ पर हैं राम चले जो दशरथ राज दुलारे हैं
एक वचन की ख़ातिर अपना त्याग दिया बैभव सारा
संग सिया को लेकर वन में फिरते मारे मारे हैं
कुछ कहते हैं राम नही हैं कुछ को एक कहानी है
कलयुग के दानव देखो बिखरी हर ओर निशानी है
कण-कण में हैं राम समाए त्रेता हो या कलयुग हो
प्रासंगिक हैं राम अभी भी कारण कितने सारे हैं
इस दुनिया को अंत्योदय का हर दिन पाठ पढ़ाया है
दीन दुखी केवट से ख़ुद को गंगा पार कराया है
शबरी के जूठे बेरों में मानवता की गाथा है
मान अहिल्या को देकर कितने अभिशापित तारे हैं
उस पथ में जितने थे निर्बल सबको अपना हाथ दिया
बाली छोड़ सुग्रीव चुना वानर सेना को साथ लिया
टूटी सबकी हिम्मत को जब इक धागे में बाँध दिया
बलशाली रावण को उसके घर में घुसकर मारे हैं-
🙏श्रीराम_शरणम्🧡जय श्री राम🙏
"तेरा तुझको अर्पण प्रभु;
ना कुछ है मेरा!
तेरा तुझको सौंपकर;
अब हो गया मैं तेरा!!"
-Compose by✍️R. K. Mishra✍️-
श्री राम मन्दिर हिन्दू मुस्लिम एकता का नहीं बल्कि इस्लामिक अत्याचार और हिन्दुओ के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक होना चाहिये।
-
ऐ मेरे कलम आज एक कुछ ऐसा लिखो जिसको पढ़कर अभिमानी व्यक्ति भी स्वाभिमानी बन जाए
जैसे कि आज राम नवमी का त्योहार है तो ये लेख मेरे आराध्य देव श्री राम चंद्र जी पर ही है कि उनके जैसा व्यक्तिव कभी दुबारा जन्मा ही नहीं क्योंकि वो तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम है जिस व्यक्ति को 14 साल वनवास के लिए भेज दिया गया उन्होंने एक शब्द नहीं बोला और माता कौशल्या ,केकई, सुमित्रा पिता दशरथ का आशीष लिया और चल दिए वन में निवास करने और लोगों के पूछने पर भी वह यही बोले की हम अपनी मर्जी से वन में आए इसलिए भगवान राम जैसा चरित्र दुबारा इस धरती पर नहीं जन्मा क्योंकि उनकी
बराबरी कर पाना नामुमकिन था, इसलिए कभी क्रोध ना करें जो हो रहा वह विधि का विधान है उसे कोई नहीं रोक सकता श्री रामचंद्रजी महाराज ने भी अपने जीवन काल में अनेक कष्टों का सामना करा ।।-
त्याग दी सब ख्वाहिशें निष्काम बनने के लिए
"राम" ने खोया बहुत कुछ "श्री राम" बनने के लिए ।।
🍂मर्यादा परुषोत्तम श्रीराम👏-
अगर हो जंग हर गोली पे तेरा नाम लिख देंगे ।
तुने आगाज़ की पर हम तिरा अंजाम लिख देंगे ।।
अगर विष बीज़ बोयेगा हमारी आस्था में तू ।
तिरंगे गाढ़ कर घर में तिरे श्री राम लिख देंगे ।।
- समर्पित सिंह राठौर-
हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक फैज खान रायपुर से मिट्टी लेकर अयोध्या रामजन्मभूमि के भूमि पूजन में रखने वाले है क्या हम गंगा जल लेकर मक्का जाये तो चढाने का इजाजत होगा
-