मेरे विचार
कहीं न कहीं परिचायक है..
तुम्हारे विचारों के..!
-प्रियतम-
तेरी बातों और तेरे किरदार को साथ रखता हूं..
लहज़े में सादगी और दिल में तेरा ख्याल रखता हूं..!
-प्रियतम-
वो जो सब कुछ सह लेता है..
न कहते हुए भी बहुत कुछ कह देता है..!
-प्रियतम-
एक एहसास, आंखें बंद और माधव आप मेरे साथ..
जादू, प्रेम, आश्चर्य या कहूं इसे मैं आपका 'अनुराग'..!
-प्रियतम-
Self-confidence and the support of divine powers..
Will create our success and a systematic life..!
-dearest
-
लिखूं या रहने दूं, बस इसी सोच के साथ..
मैंने ना जाने कितने किस्सों को, अधूरा छोड़ा हुआ है..!
-प्रियतम
-
तुम्हारा आना भले ही तय ना हो..
मैं उम्र भर तुम्हारे इंतज़ार में रहूंगा..!
-प्रियतम-
थोड़ा सा ही सही लेकिन...
'ठहर कर तो देखो' अच्छा लगता है..!
-प्रियतम
-
जो मैं सोचूं , कहने से पहले ही सुन लेते हो..
पलक झपकते ही 'माधव' , सब कुछ बदल देते हो..!
-प्रियतम-
'मैं' चला जाऊं इस जहां से, तो तू परेशान ना होना...
'मैं' लौट कर वापस ही ना आऊं, तो तू हैरान ना होना..!
-प्रियतम-