हटा अंधेरा हृदयपटल से जीवन को संग्राम बना दो
जब रावण बनना तय है सबका तो अब मुझको राम बना दो।।-
छोडकर राजमहलों को,वनवासी नाम हो जाना
चक्रवर्ती सम्राटों से यूं , सेवक आम हो जाना
मानकर आज्ञा पिताजी की तख्तो ताज जो छोडे
बहुत मुश्किल है दुनिया में प्रभु श्रीराम हो जाना!!🙏-
नहीं चाहत इस भव्यता की
चाह तो थी बस तुम मुझे अपने दिल मैं बसाओ
बनो तुम भी राम और मर्यादा पुरषोत्तम कहलाओ
रहे ना कोई छोटा बड़ा, ना हो कोई एक सर्वश्रेष्ठ यहाँ
सब एक समान कहलाये,
इंसान के रूप में भगवान बन जाए
भूखे को भरपेट भोजन मिले, दुनियाँ में सदा शांति रहें
ना हो कही किसी में लड़ाई, मिल कर रहे सब भाई भाई
हो हर स्त्री सीता यहाँ, मिले उसे भी उसका सम्मान जहाँ
आओ रावण रूपी इस अहंकार को अपने मन से दूर करे
जला डाले उस लंका को,
जो हम अपनों को अपनों से दूर करे....-
अस्तित्व की ऊँची उडान उड़ना है
मन पंछी को श्री राम दाना चुगना है
शुभ प्रभात-
सब गाते तुम्हारे गुणगान,
दूर करते हो सबके अहज़ान,
तुम्हें पूजे सारा जहान,
राम संग मील कर दूर किया,
तुमने लंकापति रावण का अभिमान,
तुम तो हो श्री राम भक्त हनुमान।
🚩🙏जय श्री राम 🙏🚩
✒️The Bannasa Official 🇮🇳
[शंकर सिंह शेखावत 🖤]
-
तुम्हें अयोध्या जानी चाहिए प्रभु श्री राम के गलियारों में,
सुना है ईश्क़ में खण्डित हो चुके हों।
प्रभु राम के दर्शन करना ओर ज़रा माँ गंगा की डुबकी,
निश्चित ही कलंक से मुक्ति मिलेगी।।-
पूरा हुआ श्री राम का वनवास,
सरयू तट की पावन अयोध्या नगरी में,
पुन: हुआ रघु राजन का होगा वास,
राम_सिया का स्वागत होगा ख़ास।-