QUOTES ON #शुभ_दीपावली

#शुभ_दीपावली quotes

Trending | Latest

जब भी दीप जलते है तब अंधेरा छँटते है,
खुद जलकर भी दुनिया को रौशन करते हैं!!

-


18 OCT 2017 AT 16:07

तफ़-ए-दिल से रौशन कर लो घर के चराग़ सब
आतिश-ए-दिल से लगा दो ग़मों को आग सब।।

अर्सा -ए- ज़िन्दगी गुज़ार दी है तीरगी में सबने
मुफ़लिसों की बस्ती से मिटा दो स्याह दाग सब।।

-


7 NOV 2018 AT 12:07

हर घर में दिवाली हो,
हर घर में दिया जले,
जब तक रहे ये दुनिया
तब तक संसार चले,
दुख,दर्द,उदासी से,
हर दिल महरूम रहे,
पग-पग उजियालों में
जीवन की ज्योति जले।

YQ परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ



-


31 OCT 2024 AT 12:20

-



सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर,
रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीपावाली की शुभकामनाएँ🎊✨🧨
🎉🎊🎍🎐!शुभ दीपावाली!🎉🎊🎍🎐

-


5 NOV 2021 AT 11:46

अलख जगाना होगा गांव-गली घर-आंगन द्वार
दो पाये को लेना होगा चौपाये का रक्षा भार।।
(Read in Caption)

-


19 OCT 2017 AT 0:42

शुभ दीपावली

-


4 NOV 2021 AT 11:27

जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना
ॲंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए!

🌻गोपालदास "नीरज" 🌻

-


2 NOV 2021 AT 9:31

कितना मनोहारी होगा वो दृश्य
जब वनवास पूर्ण कर लौटे राम
साथ लखन और सहचरी सीता
हनुमान के हृदय बसे ये तीनो नाम
हर वो बात अपनी समाप्ति पर लुभाती है
जिस से किसी की प्रतीक्षा
किसी की परीक्षा सुखद अंत पाती है..

-



तन जगमग हो
मन जगमग हो
जगमग जन-जन, लोक हो
उत्सव दीपों का ऐसा हो
ज्योतिर्मय जीवन-ज्योत हो

-