Anjula ......   (Anjula)
580 Followers · 80 Following

दश्त-ओ-सहरा में खिला एक गुलदार है ज़िंदगी..........


.
Joined 30 March 2019


दश्त-ओ-सहरा में खिला एक गुलदार है ज़िंदगी..........


.
Joined 30 March 2019
5 MAY AT 21:23

प्रेम कभी भी दु:ख का कारण नहीं बनता,,,
अपेक्षायें और अहंकार आपको घायल कर देते है...

-


4 MAY AT 21:23

तमाम तर्क-वितर्क के उस पार है
यह प्रेम है,,,,,,,,,,, अनंत है.....



-


1 MAY AT 18:54

तुम समंदर से भी गहरे हो
और आकाश से भी ऊॅंचे
हम सब ज्ञान और बोध की प्यास से व्याकुल हैं
प्रेम सिखाता है हमें वो सब ,,,,जो दुनिया के तमाम धर्मग्रंथ हमें नहीं सिखा पाते.......

-


20 APR AT 19:55

तुम्हें भुलाने के लिए
कैनवास पर रंग बिखेरे
हमने चित्र सजाये,,,,,
.
कोई कविता नहीं लिखी तुम्हारे लिए
तुम,,,,,,,,,, फिर भी याद आये...........

-


18 APR AT 20:05

ज़िंदगी की राहों में वफ़ाओं का शज़र होती हैं;
किताबें हमारी ख़ूबसूरत हमसफ़र होती हैं.......

-


18 APR AT 20:04

किसी रोज़,,,,
जो मैं रख जाऊॅं
तुम्हारे दरवाजे प्रेम के पारिजात
तो,,,,,,,, तुम क्या कहोगे!!

-


18 APR AT 20:02

ये नज़्में
ये ग़ज़लें
ये शेरों-शायरी
सब दिखावा है,,,,,,,
.
सच तो ये है कि... "मुझे तुम्हारी याद आती है।।"

-


18 APR AT 20:01

तुम बिल्कुल,,,,,,
सितारों की तरह हो
जितने ख़ूबसूरत....उतने ही दूर!!

-


10 APR AT 20:13

रात
चाॅंद
और तुम,,,,
.
हवा
ख़ुश्बू
और बादल,,,
.
प्रेम
प्रकृति
और कविता
कितना कुछ है डूब जाने को.......

-


10 APR AT 20:10


तुम्हारी सब उदासी
अपनी चूनर में बाॅंधकर
उड़ा दूॅं हवा में कहीं,,,,
.
और तुम्हारे होंठों पर रख जाऊॅं
एक चिर परिचित मुस्कान......

-


Fetching Anjula ...... Quotes