Anjula ......   (Anjula)
583 Followers · 80 Following

दश्त-ओ-सहरा में खिला एक गुलदार है ज़िंदगी..........


.
Joined 30 March 2019


दश्त-ओ-सहरा में खिला एक गुलदार है ज़िंदगी..........


.
Joined 30 March 2019
14 SEP AT 18:32

//कई बार यूॅं होता है//
.
.
(अनुशीर्षक)

-


10 SEP AT 18:32

कोई तुम्हें,, तुम तक पहुॅंचाता है
कोई तुम्हें संसार का पता बताता है..
.
यहाॅं हरेक शख़्स जो तुमसे रू-ब-रू है
इक नई दास्तां सुनाता है......



-


8 SEP AT 19:33

सबसे सुंदर पता वो है,,
जहाॅं रहते हैं सबसे सुंदर हृदय वाले लोग!!

-


5 SEP AT 15:01

जिसने हमें जीवन दिया
जिसने किया दुलार;
हम ऋणी हैं सदा उनके
जिसने किया हमसे प्यार....

-


27 AUG AT 10:53

बाहर की खोज निरर्थक है
मेरा बुद्ध मेरे भीतर है,,,,
तुम्हारा बुद्ध...... तुम्हारे भीतर।।

-


27 AUG AT 10:47

कितनी उत्कंठा
कितनी प्यास
ओ राही! तुम किसलिए उदास...?
.
कौन किसके दु:ख बाॅंटे
कौन किसके साथ चले
अपनी-अपनी कश्ती है
तो ले अपनी-अपनी पतवार चलें.....
.
कोई छाॅंव मिले
कोई मीत मिले
तो उसके पहलू में सुस्ता लेना
तुम गीत नया फिर गा लेना......

-


25 AUG AT 14:48

//स्त्रियाॅं//
.
वे लकड़ियाॅं नहीं हैं
जिन्हें जब जी चाहे
अपने लालच की भट्टी में सेंककर
अपनी कुत्सित मंशा की पूर्ति करोगे,,
.
वे सिर्फ हाड़-मांस का पुतला नहीं हैं
जिन्हें देह के तराजू में तोल कर
उनका मूल्य आंकोगे,,
.
यदि उनका जलता हुआ अस्तित्व देखकर
तुममें कोई आक्रोश नहीं है
तो फिर तुम कैसे स्वंय को मनुष्य होने के योग्य मानते हो...


-


8 JUL AT 18:43

यदि आपने,,,
बहुत दिनों से नहीं गाया कोई गीत
नहीं लिखी कोई कविता
.
बहुत दिनों से नहीं सुना कोई प्यारा-सा संगीत
नहीं पढ़ी कोई अच्छी-सी किताब
.
बहुत दिनों से नहीं किया किसी को याद
नहीं किया किसी का इंतज़ार
तो देर मत करो,,
आज वो ही दिन है!!

-


12 JUN AT 11:21

काॅंटों भरे रास्तों में चलते -चलते
यूॅं ही किसी रोज़
जब तुम्हारे तलवे हो जाऍं छलनी
तब तुम,,,,,, किसी छायादार वृक्ष तले विश्राम करना
और फिर,,,,,रास्ता बदल देना...........

-


9 JUN AT 22:37

मान लेने से
अधिक सुंदर है,,जान लेना....

-


Fetching Anjula ...... Quotes