इक तेरे सिवा कभी,
किसी-का मुखड़ा नही देखा,
मिल जाते हैं, दिल टुटे आशिक़,
हर मोड़ पर,
पर टूटे दिल का कभी टुकड़ा नही देखा...-
तो उसने हमें शायर बना दिया...S.S.S.
For more informat... read more
सिर्फ दिल ही तो टूटा है, अभी तो जान बाकी है,
खत्म हुआ है सिर्फ पैमाना, अभी तो मयखाना बाकी है,
और वो समझते हैं, बर्बाद हो चुका हूँ मैं,
पर खत्म हुआ है सिर्फ एक दौर, अभी तो ज़माना बाकी है...-
माँ
मुझे अपने ममता के आँचल में छुपा ले,
फिर से बच्चा बन जाऊं, सीने से लगा ले..
इस दुनिया के चेहरे बड़े निराले हैं,
यहाँ हर दिल में, कई राज़ काले हैं,
कहतें कुछ हैं, करते कुछ और,
सच्चाई के लिए, सबके मुँह में ताले हैं..
माँ मुझे तेरे आँचल से लिपट कर रोना है,
फिर से बच्चा बन ,
तेरी गोद मे सिर रख कर सोना है..
इस समझदारी से अच्छी, बचपन की नादानी थी,
मेरा यूं लापरवाह होना, तेरी परेशानी थी,
पर तब भी जब तू डांटती थी, प्रेम से जब मारती थी,
चोट मुझे लगती थी, पर आंखे तेरी पानी थी
माँ मुझे इन परेशानियों से बचा ले,
बच्चा बन जाऊं अपने आँचल में छुपा ले..
-
मिट गई हैं तेरी यादें, अब ये नही है आती,
हवा कितनी भी तेज चले, अंत में रुक है जाती,
ये बारिश, अब क्या सुनाएगी किस्से तेरे,
सुबह कितनी भी प्यारी हो, रात में ढल ही है जाती..!!-
कितने अजब रंग समेटे है,
ये बे-मौसम बारिश खुद में,
अमीर पकौड़े खाने की सोच रहा है,
तो किसान जहर....!!!
-PM
-
मोहब्बत का अंजाम सोचकर जो डर गए,
अक्सर वो बीच रास्ते मे ही ठहर गए,
हुई मुक़म्मल मोहब्बत उनकी,
जो आग का दरिया पार कर गए..!!-
इश्क़ में जो किये थे वादे, वो सब भूल जाते हैं,
अंतिम सांस तक चलेंगे, कहने वाले,
बीच राह में ही साथ छोड़ जाते हैं..!!-
कुछ पन्ने क्या फटे,
ज़िन्दगी की क़िताब के,
ज़माने ने समझा,
हमारा दौर ही ख़त्म हो गया..!!-
वो स्कूल की मस्तियाँ याद आती है,
दोस्तों के साथ की हुई सारी गलतियां याद आती हैं,
माना पड़ती थी बहुत मार उन गलतियों पर,
गर फिर भी इस समझदारी से अच्छी,
वो बेवकूफियां याद आती है....!!😭😭
Missing so much to Bachpan.....😭😭-
मैं एक ही गुनाह क्यूं हर बार करता हूँ,
हर सज़दे में उसे ही क्यूं याद करता हूँ,
ऐ खुदा ! अगर वो बनी ही नही है मेरे लिए,
तो फिर उसे, मैं इतना क्यूं प्यार करता हूँ...!!
Subscribe my YOUTUBE Channel
KAAVYALAYA-