व्यक्ति के व्यक्तित्व का अनुमान
उसकी वाणी की मधुरता से नही बल्कि उसके शब्दों की सच्चाई से लगाना उचित होगा-
🌹ऐसे जियो कि अपने
आप को पसंद आ सको !
दुनिया वालों की पसंद तो
पल भर में बदल जाती है !!
शुभ रात्रि 🙏🙏🌹🌹-
🌹ऐसे जियो कि अपने
आप को पसंद आ सको !
दुनिया वालों की पसंद तो
पल भर में बदल जाती है !!
शुभ रात्रि 🙏🙏🌹🌹-
अगर गमों की काली रात है तुम्हारे जीवन मे तो घबराओ मत
क्योंकि दुनिया की सबसे नायाब चीज वो चाँद और
सितारों से भरा आसमान भी उस रात के पास हीं होता हैं
🌹🌹🌹🌹 शुभ रात्रि🌹🌹🌹🌹-
शुभ होगा या अशुभ होगा,
ये सोच-सोचकर ही दुःख होगा,
जो होगा खुदा की मर्जी से होगा,
ये सोच-सोचकर ही सुख होगा,
जीवन मे जब सोच मे सुख होगा,
तभी जीवन मे सब शुभ होगा ।-
Sunday 2 August 2020
6A.M.. रूद्र शुभ मुहूर्त
पढ़ाई आरम्भ करने का सबसे अच्छा मुहूर्त।-
पुलकित मन के भाव से, जले प्रीत के दीप।
शुभ मंगल परिकल्पना, दीपोत्सव अभिनीत।
प्रीति
-
कभी शाम को याद आती हो, तो कभी सुबह याद आती हो ।
कभी कभी तो इतना याद आती हो की आइना भी देखते है उसमे भी तुम नजर आती हो ।
-