सच कह रही हूं जरूरी हो गया है
ठहराव ?
हां मन की इच्छाओं का ठहराव !
मान लिया पूरी तरह से
हमें मर्यादा ही खूबसूरत बनाती हैं
-
..... ईमानदार हूँ रिश्तों के प्रति
चेहरे पर मुस्कान है
आंखों में ... read more
जिस इंसान के सामने
आपने अपना मन हल्का
किया हैं ना ?
कसम से वही
इंसान आपका
सबसे ज्यादा
मन भारी करेगा
-
सबसे बड़ी सफलता होगी हमारी
जब हम युवा पीढ़ी को साथ लेके चलेंगें
कभी हमारी कभी उनकी बारी
बस कदम से कदम मिला कर चलेंगे
-
थोड़ी टेड़ी हूं
पर मैं ऐसी ही हूं
माना के जिद्दी भी हूं
पर मैं ऐसी ही हूं
किसी के लिए नकचड़ी भी हूं
पर मैं ऐसी ही हूं
ना गोरी हूं ना काली हूं
बस मैं ऐसी ही हूं
कोई कहता है घमंडी हूं
पर मैं ऐसी ही हूं
ज्यादा बात नही करती
बस मैं ऐसी ही हूं
ज्यादा भावुक हूं
पर ऐसी ही हूं
दोस्तों की दोस्त हूं
बस मैं ऐसी ही हूं
प्यार को जानती हूं
इसलिए ऐसी ही हूं
रिश्ते निभाना जानती हूं
बस मैं ऐसी ही हूं
स्वाभिमान को थामती हूं
हां मैं ऐसी ही हूं
अब चाहे जिस रूप मैं देखो
जिस नाम से बुलाओ
मैं जैसी हूं
मैं वैसी ही हूं.. ☺️
-
जैसा हम सोच रहे हैं
वैसी ही हम पर बीत रही होती है
ठीक वही बात पढ़ने को मिल जाए
तो कितनी तसल्ली होती हैं
हम अकेले नही जो सह रहे हैं
😀😀😀😀😀😀😀😀
हैं ना सांची बात ?-
सब ग्रन्थ सब राईटर सब गुरु एक ही बात कहते हैं
पाज़िटिव रहो
पाजिटिव सोचो
कितना धीरज रख सकते हैं
जब सामने वाला हमें इस्तेमाल करता ही रहता हैं
कैसे समझाऊं खुद को ?
बोले आप ही-
ख्याल करना
सुरक्षा में रखना
परवाह करना
सब सही है पर
एक हद तक
वरना वो पावंदी
लगने लगती हैं
दुनिया से लड़ने का
तरीका भूल जाता है
अपना हुनर छुपा वो
मात्र कठपुतली बन जाता हैं
आई के बात समझ थाने ?
-
आज पता चला 😊
चाहे अपना कोई
कितना भी प्यारा क्यूं ना हो
हक और बोलने की सीमा का
ख़्याल हमें रखना चाहिए 😊
-
थे
कुछ अनकहे सपने
अनकही चाहतें
मनकही इच्छाएं
नही हुए पूरे
तो
क्या
हुआ
ज़ी तो रहे हैं
ना?...-