QUOTES ON #शुक्रियाज़िन्दगी

#शुक्रियाज़िन्दगी quotes

Trending | Latest
13 OCT 2020 AT 20:00

दौर ऐसा चल रहा है की लोगों को दिल लगाने के लिये अंग्रेज़ी सीखनी पड़ रही है और दिल टूट जाए तो उर्दू 😁

-


1 JUN 2019 AT 8:22

तेरा बहुत -बहुत शुक्रिया ज़िंदगी,
तूने वो सबक सिखाया,
जो किताबों के बस का नहीं था।।

-


5 MAY 2020 AT 18:07

Vo chup rah Kar aapne gamo ko chupati hai.sahab
Vo Meri maa hai,sahab
khamosh rahakar bhi Sab kaha jaati hai. sahab

-



जो हर इम्तिहान से लड़ना सिखाया
अच्छे बुरे का भेद बताया
हर दिन जीवन में नया आया
गलत कर रहे हो ये अहसास कराया
जो भय था लोगों से वो भगाया
जो पीठ पीछे हुआ गलत वो दिखाया
जिससे मुझे पहुँचे आघात वो छुपाया

-


1 JUN 2019 AT 9:08

तु हर रोज कुछ सिखाती है।
कभी पराया करती हैं, कभी अपना बनाती है।
कभी गिराती है, तो कभी ऊपर उठाती है।
कभी हराती है, तो कभी खुद हार जाती है।
शुक्रिया-ए-जिंदगी.....
क्युकी तू ही मरना और जीना सिखाती है।

-


1 JUN 2019 AT 8:10

तूने मुझे अपने तजुर्बे से नवाजा है
हर वक्त मेरे साथ होने का एहसास कराया है
अपनों का साथ तो किसी मोड़ पर छुट जाता है
पर तूने मेरा जीवन के अंत तक साथ निभाया है
दुनिया में क्या सही क्या ग़लत तूने मुझे बताया है
शुक्रिया-ए-जिन्दगी तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया है

-



तेरी पनाहों में राते कटने लगी हैं...
ये हवाएं तुझे छू के बटने लगी हैं...
दुआ में तू मिल गया है मुझको इस तरह...
की तेरे आने से मेरी मुश्किले घटने लगी है...

-


23 SEP 2020 AT 8:36

....

-


1 JUN 2019 AT 8:51

हर उस गम के लिए,
जिससे मुझे खुशी का स्वाद मालूम हुआ।।
हर उस कमी के लिए,
जिससे मुझे धैर्य का ज्ञान हुआ।।
हर उस हार के लिए,
जिसके बाद मुझे विनम्रता का परिचय हुआ।।
हर उस जीत के लिए,
जिससे मुझे साथियों का महत्व ज्ञात हुआ।।

शुक्रिया ज़िन्दगी..!!
इतना सब कुछ देने के लिए,
जो शायद बहुत कम को हासिल हुआ।।

-


1 JUN 2019 AT 8:48

Sukriya Zindagi Jo
Waqt Rehte Tubhi Badal Gai..

-