कभी तुम यूँ ही, थोड़ी शरारत कर लिया करो !
की दिल बेगैरत, मोहब्बत की कोई वजह ढूंढता है ।
तुम चाहो तो कल फिर, दूरियाँ बढ़ा लेंगे हम !
पर बरसो बाद मिली शुक्रवार की शाम, ज़ाया ना करो ।।-
24 APR 2020 AT 20:23
17 AUG 2019 AT 17:05
जब आपने शुक्रवार को रविवार की तरह बिताया हो
तो शनिवार आपको सोमवार की तरह सताता है।-
10 MAR 2019 AT 13:26
दर्द को भी मिलना चाहिए एक इतवार,
सहने की क्षमता देखना तुम फिर सोमवार।
मंगलवार को हो तकलीफों का उपवास,
ठहाके लगाने की इजाजत दे दे बुधवार।
गुरुवार तक सब गमों के आदी हो जाएंगे,
देर रात तक काम कराए, बेदर्दी शुक्रवार।
एक शनिवार की आस में गुजर जाता हफ्ता,
बस खुशी की आस दिलाता है इतवार!-
25 FEB 2018 AT 0:29
शुक्रवार से इन्तेजार करता हूँ,
शनिचर तक इंतहा हो जाती है।
तू कछुए की गति से आता है और चीता की गति से जाता है।
#रविवार-