मुझे ऐसी शराब बता ऐ दोस्त
जिससे मैं नशा-ए-इश्क़ उतार पाऊँ
-----------------------------------------
27 FEB 2020 AT 1:32
21 MAY 2021 AT 16:28
अदा ए मोहब्बत कोई उन्हें भी सिखा दो
इश्क़ का इजहार कर देंगे हम भरी महफ़िल में
पहले कोई उनके हाथ से जाम तो छुड़वा दो-
8 JUN 2018 AT 16:21
तेरी यादें...बड़ी बारे गराँ है...
एक दवा चाहिए...इन्हें उठाने के लिए...-
15 AUG 2018 AT 16:03
वो साक़ी भी किसी ज़रूरत का मारा है,
खोल दरवाज़े, आग पार नीर तलाश रहा है ।।-
22 MAY 2019 AT 22:02
इश्क का दर्द हर्फ दर हर्फ बढ़ रहा था!
तो मैंने शराब को अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया।-
8 APR 2020 AT 16:28
जान जा रही है साक़ी
मगर ना जाने दो
ऐ-मेरे सरकार खुलवा दो मयख़ाने
हम आदी हैं शराब लाने दो-