QUOTES ON #वापस

#वापस quotes

Trending | Latest
25 SEP 2020 AT 19:01

तुम मेरा दिल वापस कर दो
चाहो तो उसमें ग़म भर दो

-


19 NOV 2019 AT 8:41

,तेरा, एक वक्त के बाद
दूर हो जाना,
उस वक्त का फिर कभी न आना
इन सब बातों से अनजान
हम दोनों का यूं ही मुस्कुरा,

-


7 NOV 2020 AT 11:43

खुश होकर कॉल रिटर्न किया तो
ये आवाज आयी थी
Sorry गलती से लग गया था फोन आपको

-


12 OCT 2020 AT 13:54


जो सुहाने थे वो पल चाहिए,
मुझे वापस मेरा कल चाहिए।

-


17 SEP 2019 AT 18:52

काश,
तुम ज़िंदगी मे वापस आ जाते,
कम से कम इसी बहाने तो हम मुस्कुराते।
☺☺☺

-


5 OCT 2020 AT 19:23

मोहब्बत ने जो-जो दिया था मुझको
उससे ज़्यादा वापस ले लिया मुझसे

कमबख़्त जुदाई ने जो-जो दिया है
इसका हिसाब कौन करेगा मुझसे

- साकेत गर्ग 'सागा'

-



प्यार भी अभी उतना ही हैं
आब जब भी दिल चाहे,

वापस आ जाना मेरे जिंदगी मैं ll

-


7 JUL 2020 AT 7:19

मैं बाहर निकलने से नहीं डरता।
परन्तु बाहर से घर वापस आने से डरता हूँ।

-


26 SEP 2020 AT 21:48

मोहब्बत भरें दिल को ग़म से कैसे भर दें ....
तुम्हारे दिल का हम सजदा करते हैं वापिस कैसे कर दें ।

-



दिन बेरोजगारी के यूं गुजारता है कोई
सपनें अपने ही हाथों से मारता है कोई

सिहर उठता था शख़्स मेरे छूने भर से
रकीब की बाहों में रातें गुजारता है कोई

हमें भी था कभी उसके वादों पर यकीं
चिढ़ जाता हूं जब कसमें खाता है कोई

शहर की भीड़ में यूं तन्हा रातें गुजारी है
चौंकता हूं दरवाज़ा खटखटाता है कोई

कुछ दोस्त थे जिन्होंने संभाला था मुझे
खुदा है साथ मेरे जब आजमाता है कोई

-