तुम मेरा दिल वापस कर दो
चाहो तो उसमें ग़म भर दो-
,तेरा, एक वक्त के बाद
दूर हो जाना,
उस वक्त का फिर कभी न आना
इन सब बातों से अनजान
हम दोनों का यूं ही मुस्कुरा,-
खुश होकर कॉल रिटर्न किया तो
ये आवाज आयी थी
Sorry गलती से लग गया था फोन आपको-
काश,
तुम ज़िंदगी मे वापस आ जाते,
कम से कम इसी बहाने तो हम मुस्कुराते।
☺☺☺-
मोहब्बत ने जो-जो दिया था मुझको
उससे ज़्यादा वापस ले लिया मुझसे
कमबख़्त जुदाई ने जो-जो दिया है
इसका हिसाब कौन करेगा मुझसे
- साकेत गर्ग 'सागा'-
प्यार भी अभी उतना ही हैं
आब जब भी दिल चाहे,
वापस आ जाना मेरे जिंदगी मैं ll-
मैं बाहर निकलने से नहीं डरता।
परन्तु बाहर से घर वापस आने से डरता हूँ।-
मोहब्बत भरें दिल को ग़म से कैसे भर दें ....
तुम्हारे दिल का हम सजदा करते हैं वापिस कैसे कर दें ।-
दिन बेरोजगारी के यूं गुजारता है कोई
सपनें अपने ही हाथों से मारता है कोई
सिहर उठता था शख़्स मेरे छूने भर से
रकीब की बाहों में रातें गुजारता है कोई
हमें भी था कभी उसके वादों पर यकीं
चिढ़ जाता हूं जब कसमें खाता है कोई
शहर की भीड़ में यूं तन्हा रातें गुजारी है
चौंकता हूं दरवाज़ा खटखटाता है कोई
कुछ दोस्त थे जिन्होंने संभाला था मुझे
खुदा है साथ मेरे जब आजमाता है कोई-