QUOTES ON #वफाओं

#वफाओं quotes

Trending | Latest
24 SEP 2020 AT 16:31

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।

-



तलाश तुम हो मेरी
मेरी चाहत हो
मेरी वफाओं को
यूँ अनदेखा न करो
पाया था तुम्हारा प्यार
जो अब खत्म हुआ
मोहब्बत में मुझसे
यूँ धोखा न करो

-


26 MAY 2020 AT 23:29

ज़िन्दगी ने सब कुछ दिया पर वफा ना दी..!
ज़ख्म दिय सबने पर किसी ने दवा ना दी..!!

हम तो सबको अपना मानते रहे हमेशा से..!
पर किसी ने हमको अपने दिलो में जगह ना दी..!!

-


11 JAN 2020 AT 10:51

***
बहुत रोएगा तू भी
मुझको रूलाने वाला
***
याद आएंगा तुझको
जब मेरी वफाओं का हाला
***

-


9 DEC 2024 AT 7:44

वफाओं से मुकर जाना हमें आया नहीं अब तक....
जो वाकिफ़ ना हो चाहत से हम उनसे जिद्द नहीं करते..!!

-


2 APR 2018 AT 20:38

अपनी हसरतें और तेरी वफाओं को कागजों पे लिखता रहा ,
कभी अपनी जीत तो कभी अपनी हार का नाम देता रहा .!

-


25 DEC 2020 AT 16:57

इश्क़ ए रम जो मिली,
तो पीना आसां हुआ,
मोहब्बत ए ग़म जो मिला,
तो रोना आसां हुआ,
रूह तो ले गए, पर
महक ए वफ़ा फैला गए,
फ़िज़ाएँ जब भी चलीं,
तो जीना आसां हुआ।

-


18 MAR 2020 AT 9:11

वह अस्को से 👉अपने इश्क़-ए-शहर को ले डुबा!
आंखें हो गई समुंदर 👉वफाओं का बदला गया मनसूबा!

-


25 JUL 2019 AT 7:08

यकीनन तुम मेरी खामोशियों की हमसफ़र होगी,
मगर मेरी वफाओं से तेरा कोई राब्ता ना था...
#AB475

-


3 OCT 2019 AT 16:14

मुझे भी वफाओं की कैद से रिहा कर दो ए खुदा ....

मुझे बेवफ़ाई की खुली हवा में विचरण करना है

-