QUOTES ON #लेखनप्रेमी

#लेखनप्रेमी quotes

Trending | Latest
11 AUG 2021 AT 6:12

मासूमियत & परिपक्वता
{संपूर्ण कृति अनुशीर्षक में}

-



✍️"लेखन प्रतियोगिताएं सुखन-वरों को बहुत पसंद आती हैं।"✍️
(The writing competitions are very much liked by the poets.)

🎀🐾💯💅✨🔱
ख्वाहिश बड़ी थी निकलने की, मुझे रास्ते काफी साफ दिख रहे थे।
कतारें जो लगी थीं लेखकों की, वाकई वे बेहतर साफ लिख रहे थे।
💯💅🍁🔱✨🎀
शिरकत की तो दिखे कहीं शेरोशायरी तो कहीं फरमाइश-ए-नज़्म।
सुख़न-वर सभी फुर्सत से दीदार कर रहे थे मशरूफियत-ए-बज़्म।

-


7 FEB 2019 AT 18:35

हर शख्स अपनी कहानी से
कोरे कागज को प्रज्वलित करता है
भर के रंग शब्दों के गाथा सौन्दर्य की गाता है
शैल

-


29 AUG 2024 AT 15:24




परिपक्वता और
मासूमियत के मध्य द्वंद !

-


19 APR 2019 AT 0:19

लेखकांचे मन वेडा असतो,
कधी कुठे काय सुचेल सांगता
येत नाही. आणि सुचलं की
लिहिल्या शिवाय चैन ही पडत
नाही.लिहीलेले सगळे कुठे तरी
संबंधित जरूर असते पण ते
दुसरा कोणी सांगू ही शकत नाही.

-


12 JAN 2021 AT 21:35

भरी महफिल में तुझे अपना कहूँ ये हक तू रहने दे ,
तू मेरा है सिर्फ मेरा इस भ्रम मैं मुझे रहने दे !

-


10 FEB 2020 AT 21:37

मूक-वेदना की मोती हो तुम
अतंरात्मा की ज्योति हो तुम
तेरे बिन ये जिंदगी अधूरी है
हे प्रिय लेखनी जीवन-संगिनी हो तुम

-


30 DEC 2021 AT 12:52

दर्द मेरा आग सा और मैं बर्फ सी कठोर इस दर्द की आग की तपन में मेरा मन पसीज जाता है...

-