चाहे जो हो जाएं
अंत में यही मायने रखता है
कि तुमने अपनी जिंदगी
किस तरह जी
अंत से फ़र्क नहीं पड़ता
शैल-
#काव्यप्रेमी
#लेखन... read more
जिंदगी जिंद़ादिली का नाम है
जितनी भी है जी भर जियो
जो है समा कल हो न हो
शैल
-
अपने सफर के अंधेरे गलियारों में
कितनी रोशनी है हमारे खूबसूरत लम्हों की
शैल-
तेरे दिल के खनकते तारों को
हम आज सदा दे बैठे हैं
क़िस्मत में लिखे अंगारों को
हम आज हवा दे बैठे हैं
झंकार बिना मन सूना है
दिलदार बिना ग़म दूना है
हसरत में थिरकती यादों को
हम आज सदा दे बैठे हैं
क़िस्मत में लिखे अंगारों को
हम आज हवा दे बैठे हैं
तेरे दिल के खनकते तारों को
हम आज सदा दे बैठे हैं
शैल-
कुछ अनकही बातों को
तुम समझ न सके
मेरी आँखें न पढ़ सके तुम
हर जब्बात बयां की जाये
ये जरूरी तो नहीं
कुछ इशारे निगाहों के
तुम समझ न सके
मेरी आँखें न पढ़ सके तुम
अपनी तस्वीर तुमने देखी नहीं
मेरी आँखों से
भरी है इनमें शिद्दत कितनी तेरी
मयखाने बैठे रिंद सी
पर मेरी आँखें न पढ़ सके तुम
शैल
-
अभी थोड़ी अनजान सी लगती है
मुझसे तू
ए जिंदगी
मंझधार में यूँ छोड़
जिंदगी तू कहाँ खो गई
सफर अभी लम्बा है बहुत
तेरा साथ मुझे हरदम मिले
ए जिंदगी
तेरी परछाई मेरी तृप्ति
को मजबूत करें
पर ना जाने तेरी कैसी
नाराजगी सी हो चली है
जिंदगी तू कहाँ खो गई
शैल-
फूल ,खुशबू और डायरी का वो पन्ना
अधूरे किस्से का खुशनुमा एहसास
शैल-