Shailesh Bhatt Shael   (Shailesh Bhatt Shael)
62 Followers · 10 Following

read more
Joined 30 January 2017


read more
Joined 30 January 2017
22 AUG 2022 AT 11:09

चाहे जो हो जाएं
अंत में यही मायने रखता है
कि तुमने अपनी जिंदगी
किस तरह जी
अंत से फ़र्क नहीं पड़ता
शैल

-


28 JUN 2020 AT 19:31

कभी कभी बिना लिखे भी
बहुत कुछ कह जाती है तस्वीरें
शैल

-


14 JUN 2020 AT 20:29

जिंदगी जिंद़ादिली का नाम है
जितनी भी है जी भर जियो
जो है समा कल हो न हो
शैल

-


20 FEB 2020 AT 18:56

अपने सफर के अंधेरे गलियारों में
कितनी रोशनी है हमारे खूबसूरत लम्हों की
शैल

-


7 NOV 2019 AT 15:24

तेरे दिल के खनकते तारों को
हम आज सदा दे बैठे हैं
क़िस्मत में लिखे अंगारों को
हम आज हवा दे बैठे हैं
झंकार बिना मन सूना है
दिलदार बिना ग़म दूना है
हसरत में थिरकती यादों को
हम आज सदा दे बैठे हैं
क़िस्मत में लिखे अंगारों को
हम आज हवा दे बैठे हैं
तेरे दिल के खनकते तारों को
हम आज सदा दे बैठे हैं
शैल

-


27 APR 2019 AT 23:05

कुछ अनकही बातों को
तुम समझ न सके
मेरी आँखें न पढ़ सके तुम
हर जब्बात बयां की जाये
ये जरूरी तो नहीं
कुछ इशारे निगाहों के
तुम समझ न सके
मेरी आँखें न पढ़ सके तुम
अपनी तस्वीर तुमने देखी नहीं
मेरी आँखों से
भरी है इनमें शिद्दत कितनी तेरी
मयखाने बैठे रिंद सी
पर मेरी आँखें न पढ़ सके तुम

शैल

-


26 APR 2019 AT 13:32

ख्वाबो के मयखाने से
तुम चुपचाप गुजर जाओ
शैल

-


2 APR 2019 AT 21:11


जो ये कुछ दूरियां है
करीब दोनों को लिये बहुत है
शैल

-


2 MAR 2019 AT 14:45

अभी थोड़ी अनजान सी लगती है
मुझसे तू
ए जिंदगी
मंझधार में यूँ छोड़
जिंदगी तू कहाँ खो गई
सफर अभी लम्बा है बहुत
तेरा साथ मुझे हरदम मिले
ए जिंदगी
तेरी परछाई मेरी तृप्ति
को मजबूत करें
पर ना जाने तेरी कैसी
नाराजगी सी हो चली है
जिंदगी तू कहाँ खो गई
शैल

-


22 FEB 2019 AT 23:49

फूल ,खुशबू और डायरी का वो पन्ना
अधूरे किस्से का खुशनुमा एहसास
शैल

-


Fetching Shailesh Bhatt Shael Quotes