QUOTES ON #लडना

#लडना quotes

Trending | Latest
6 JUN 2020 AT 11:42

लड़ना चाहती हूं
अड़ना चाहती हूं
बस तेरे संग जिदंगी
जिना चाहती हूं !!

-


14 SEP 2019 AT 11:37

लडते लडते हम जीना
सीख ही रहे थे साहब,
पर कमबख्त किसी के इश्क ने
हमे जीते जी मरना सीखा दिया।

-



तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी
तक की हुई मंजिल पर पहुंच न जाओ...

-


16 SEP 2020 AT 16:48

बुरे मत बनिए
बुराईयों से लड़ें
सबसे पहले उनसे
जो आपके अन्दर हैं
जब ऐसा होगा तो सुधार होगा आपमें
और आपसे दूसरों में
🙏🤗🙏🤗🙏🤗🙏🤗🙏

-


28 OCT 2020 AT 15:04

मुश्किलें इतने भी बुरे नहीं
जितना कि हम समझते हैं
बस लड़ने का जज्बा चाहिए
इससे हम हमेशा निखरते है

-


27 FEB 2019 AT 17:21

हालातों से लडना सीख लो
शायद आपको जीना आ जाये..

-


23 DEC 2019 AT 9:51

एक दिन हम अपनी मर्ज़ी की 'ज़ंग' लड़ना चाहते हैं

पर आज सोमवार हैं, पहले आॅफिस जाकर आते हैं

-


16 OCT 2020 AT 7:31

जीवन एक संघर्ष का ही तो नाम है,
जिसे जीना सुबह-शाम दिन-रात है।

करना है संघर्ष तो हिम्मत से करना,
खूब लड़ना और कभी भी ना डरना।

धन्यवाद जी और tc.

-


12 NOV 2019 AT 18:06

जब इन्सान अपनो से हार जाता है तो अपने आप से लडता है,
और जब अपने आप से हार जाता है तो अपनों से लडता है ।

-


28 AUG 2021 AT 13:53

पुराने छल कपटी दोस्त मिले मुझे
मैं उनसे मुंह जुबानी लड़ना चाहता हूं

-