मैं और मेरे जज्बात   (Ranjeet✍️)
701 Followers · 482 Following

read more
Joined 7 September 2020


read more
Joined 7 September 2020

की वो मुझसे नाराज़ है
सब कुछ साफ है
फिर भी वो मुझसे नाराज है
अपने हो के भी क्यूं
परायों सा मुलाकात है
जाने क्या बात है

-



करलो कितनी भी प्रोमिश सब बेकार है
घर वाले नही मानेंगे यही जीवन का सार है— % &

-



जब भी मुझे तेरी याद आती है
ऑंखें बंद कर जे़हन में झांक लेता हूँ
भूले हुए अर्शे को फिर निहार लेता हूॅं
जब भी मुझे तेरी याद आती है — % &

-



जबसे तुम्हें अपना बना लिया
मुस्कुराते हुए हर गम को छुपा लिया
ये सलीका भी मोहब्बत ने सिखा दिया
आंसू छुपा के भी जीना सीख दिया
दर्द में भी मुस्कुराना सीख दिया

-



हर लड़के की जिंदगी में
एक ऐसी चुड़ैल जरूर होती हैं
जो शुरूआत में उसे परी जैसे लगती हैं...
😂😂😂😂😂😂

-



ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं

-



चाँद पर पहुँचो या मंगल पर पहुँचो,
या पहुँच जाओ सात समन्दर पार..
जिन्दगी तब तक फीकी ही है,
जब तक ना जाओ “राधे कृष्णा” के द्वार !

-



अगर मुझसे भी किसी को "एक तरफा प्रेम है"
तो बता देना
तुम जैसी भी हो मुझे स्वीकार रहोगी...❤️

-



तलाश ना जानें किसकी है इन आँखों को
हासिल सब कुछ है मगर तसल्ली फिर भी नहीं

-



पास तुम्हारे हम रह सकते थे
अगर तुम अपनी जिद पर ना होते
साथ तुम्हारे चल सकते थे

-


Fetching मैं और मेरे जज्बात Quotes