तेरी तस्वीरों को धीरे धीरे से हटा रहा हुं
तेरी यादों को थोडा थोडा करके मिटा रहा हुं,
जितने भी हसीन लम्हें कैद करके रखे थे मैने
उन्हें हौले हौले दिल से आजाद कर रहा हुं।-
मीठी मीठी बातों से पिघलने का नही
दिये हुये जखमों को भुलने का नही
चली गई है तुम्हे छोडकर, तो जाने दो
वो फिरसे message करेगी, बस वक्त तो आने दो
मना कौन करता है, तुझे मना कौन करता है
बात करनी है तो कर, तुझे बात करनी है तो कर
पर फिर से उसपर अपनी जान लुटाने का नही।-
आते जाते हर किसी पे हम मरते नहीं है
किये हुये वादे हम कभी भूलते नहीं है,
कर जाए लाख बेवफाई हमसे कोई पर
प्यार में धोका कभी हम करते नहीं है।-
हस रहा हुं पर अब वो खुशी नही रही
मुसाफिर हुं पर सफर की चाह नही रही
दिवाना हुं पर अब वो दिवानगी नही रही
जी रहा हुं पर जीने की तमन्ना नही रही।-
राह भटके मुसाफिर की तरह
मैं युंही भटक रहा हूं इधर उधर,
हर रस्ते से बस यही पुंछता हूं कि
तू मेरी मंजिल की तरफ जाता है की नही।
- सहजच (सम्राट कसबे)
-
तोड़ा है भरोसा मेरा, हौसला तो नही ना
धोका ही तो दिया है, जहर तो नही ना
क्या सोचा था तेरे बगैर जी नही पाएंगे, मर जाएंगे हम?
तू प्यार ही तो थी, oxygen तो नही ना।-
चलो फिर से एकबार नई शुरुआत करनी पडेगी
काली रात के बाद एक उम्मीद भरी सुबह देखने मिलेगी,
छोड गए है जो बुरा वक्त देखकर
कल से उनकी भी बिना नकाब वाली सुरत देखने मिलेगी।-
पहले अंजान से दोस्त
फिर दोस्त से प्यार बन गये,
अब प्यार से सिर्फ दोस्त
और दोस्त से फिर अंजान बन गये।-
" तुम से अच्छा कोई भी नही है.."
से लेकर
.
.
.
"तुम हो ही चुतीया....."
तक का सफर जियां हुं मै।
# तेरा ईश्क फर्जी-
" जीना मरना तेरे संग "
से लेकर
.
.
.
"तुम हमे भूल जावो"
तक का सफर जियां हुं मै।
# तेरा ईश्क फर्जी-