Sumit. Malhotra   (सुमित.शीतल)
1.8k Followers · 708 Following

read more
Joined 19 August 2020


read more
Joined 19 August 2020
13 HOURS AGO

ख़्वाब तुम्हारे अमीर होना इतना,
ख़्वाब तुम्हारे पूरे हो चाहे इतना।
हलाल की कमाई से मुश्किल ये,
पूरे करने ख़्वाब तुम्हारे न इतना।

-


13 HOURS AGO

ये महंगाई बहुत ज़्यादा बढ़ गई है,
दो वक़्त की रोटी मिलती तो ना है।
हक़ीक़त में ख़्वाब तुम्हारे करना पूरे,
हमारे लिए मुमकिन न नामुमकिन है।

-


13 HOURS AGO

कलम से लिखा करते सदा हम,
दिल के तराने तो गाते सदा हम।
इश़्क बेपनाह जान करते सच्चा,
वो ख़्वाब तुम्हारे देखकर ये हम।

-


13 HOURS AGO

टूटे ये ख़्वाब तुम्हारे संग होगी विदाई,
लगता हमें अब तो ऐसे होगी विदाई।
अधूरे अरमान या उम्मीदें संग जानी,
गहरे ज़ख़्मो साथ अब होगी विदाई।

-


13 HOURS AGO

अंधेरे के साथ रहना चाहते तो ना हम,
इश्क़ की रोशनी केवल चाहते बस हम।
शमा के परवाने बनेंगे जानते हम नहीं,
केवल ख़्वाब तुम्हारे देखने सदा हमको।

-


13 HOURS AGO

जिम्मेदारी मेरी इतनी ज़्यादा,
सबसे पहले देश के लिए हीं।
फिर परिजनों के लिए बनती,
फिर ख़्वाब तुम्हारे पूरे करना।

-


13 HOURS AGO

आज महंगाई बहुत ज़्यादा बढ़ गई है,
दो वक़्त की रोटी कमाना आसान ना।
हक़ीक़त में जीवन अभी कठिन बड़ा,
ख़्वाब तुम्हारे पूरे करना ये कठिन है।

-


13 HOURS AGO

आसमान में उड़े संग देखता ख़्वाब तुम्हारे,
सफल होना संग ये देखता ख़्वाब तुम्हारे।
सफल मेहनत कर होना हमें ईमानदार रह,
सफल हो वफ़ादार रह देखता ख़्वाब तुम्हारे।

-


13 HOURS AGO

ख़्वाब तुम्हारे आया करते पहले,
तभी नज़र आती रोज़ाना पहले।
अब ना तुम दिखाई देती हमको,
ना अब आया करती ख़्वाबों में।

-


13 HOURS AGO

ख़्वाब तुम्हारे आते हमें रातों को,
मिनिस्टर बन गई देखा रातों को।
माता-पिता बहुत-बहुत ख़ुश तो,
सब बधाई दे ख़्वाब तुम्हारे आते।

-


Fetching Sumit. Malhotra Quotes