Smriti sharma   (Smriti)
553 Followers · 857 Following

Shabdo se alfaaz aur Khushboo se gulaab ki pehchaan hoti hai
Joined 13 October 2019


Shabdo se alfaaz aur Khushboo se gulaab ki pehchaan hoti hai
Joined 13 October 2019
18 JAN 2022 AT 18:10

ज़िन्दगी की ऐसी तैसी जब होती है
जब ज़िन्दगी में रंग होते हैं
जब सुख में सब साथ होते हैं
और हम ईश्वर को भूलकर उनके साथ होते हैं
और ज़िंदगी जब सच्चाई दिखाती है
तो सब दूर खड़े होते हैं और जिस ईश्वर को क्या था
दूर वो पास आकर हर कदम में बेरंग जिंदगी को
भरी भीड़ में कहता है तु चल में साथ हुं तू डर मत
तेरी ऐसी हो तैसी,जैसी हो जिंदगी मैं तेरे पास हूं

-


30 OCT 2021 AT 19:00

जब तक जीवन है
सब तेरे अपने प्यारे
और पराये सब साथ है
जब नहीं होगा जीवन तो
तस्वीरों पर पड़ी धूल भी
याद नहीं आती वक्त के साथ
प्राणों से प्रिय को भूल जाते हैं
पर मेरा गिरधर गोपाल तो जीवन रहते भी
और जीवन बाद भी उन प्राणों का अपना बना लेता है
तो काहे को इस दुनिया के रिश्ते नातों से आशा निराशा
रखता है नहीं रहता साथ कोई भी हरि के अलावा मेरे
भगवती भगवान के सिवा कोई न अपना

-


30 OCT 2021 AT 18:53

मन मैला हो तो
जीवन में उजाला भी
अंधेरा लगता है
तीर्थ घूम लो कितने
मन से न धुली मैल तो
ह्रदय का तीर्थ अधूरा है
तीर्थ और सीरत मन की मैल
धूलने से ही जीवन में सवेरा लाते हैं

-


21 OCT 2021 AT 0:34

न मन ही मेरा
न तन ही मेरा
तो काहे को ऐ हरि
तुने जगत में काहे को भेजा
रिश्तों ने बनाया अपना पर
मुसीबतों में साथ छोड़ बस
ये कहकर पल्ला झाड़ लिया
जैसा करो वैसा भरो
पर भगवान भगवती ने
तब भी आकर संभाल लिया
तु फिक्र न कर और अपनी
फिक्र का जिक्र न कर तु मुझे
बना लें अपना और बढ़ता चला
नहीं करता मै छल मैं बनकर चलूंगा
तेरा बल और हमदर्द

-


30 JUN 2021 AT 15:03

और जोड़ लिया खुद को रब से
छोड़ गये सब जो कहते थे
तु चिंता न कर,हम है तेरे
न सनम है कोई अपना
और न ही कोई हमदर्द रिश्तेदार
ये दुनिया साथ देती जब
जब आप न हो किसी के कर्जदार
समय पर साथ देते नहींअपने
सिर्फ बातें बनाते हैं
और कोई भरोसे के काबिल नहीं
हम अब दुआओं में रब को ही अपना हमदर्द मानते हैं

-


30 JUN 2021 AT 14:56

न डरो
न डराओ
सदैव रब से डरो
और उसमे ही विश्वास करो
उसी से जीवन की डोर बाशरत बांध लो
न मेरा न तेरा कर
करना है तो सब रब के हवाले कर
ये दुनिया वाले तो तेरे होकर भी तेरे साथ नहीं जा सकते

-


29 JUN 2021 AT 16:43

राहें आसान होती थी
आज हम साथ नहीं
और राहों में जाने का मन नहीं
दिल लगाने की ख्वाहिश ने
दिल को राहों में ही छोड़ दिया
कौन कितना वाजिब है ये रास्तों
पर मंजिल न मिलने पर छोड़ दिया
अब मंजिल भी सामने है पर दिल
ने सब का दामन छोड़ दिया कोई
नहीं अपना सब ने राहों में जिंदा
लाश बनाकर छोड़ दिया नहीं कोई
अब साथ तो क्या हुआ जिसने बनाया
मुझे उसका साथ मेरा नसीब हुआ

-


29 JUN 2021 AT 16:36

वो पल जो थम जाया करते हैं
जो रास्ते ग़म से भरे हों अक्सर
वो राहें मंजिल बन जाया करते हैं
राहों में मिल जाए कोई तो मुस्करा
दिया करो वरना ग़म का चेहरा तो
जिंदगी का दूसरा नाम है
जिंदगी को जीना आसान नहीं
मुस्कराने में कोई दाम नहीं
वरना बिना दाम दुनिया चलती नही
हर वक्त हर पल दाम के नाम पर
दम ही निकलता है और झूठी दुनिया में
कोई हमदम साथ निभाने वाला इस खोखली
दुनिया में दाम से ही मिलता है

-


29 JUN 2021 AT 16:30

और प्रभु सच्चा इश्क किसे कहते हैं
ये जान बैठा इस जहां में कोई नहीं
सच्चा एक तेरी मोहब्बत का दामन
हर समय हर वक्त सबसे पक्का
जो देख मुसीबत मेरे साथ रहता है
और मेरी मोहब्बत का इम्तिहान लेकर
खुद भी रो पड़ता है दुनिया कि मोहब्बत में
वो बात नहीं जो वक्त के रहते बदल जाते
ऐसे दुनिया की मोहब्बत में क्या आंसू बहाऊ
तेरे साथ मोहब्बत में बिन मौत मारा जाऊं
तो दर दर न भटक पाऊं क्योंकि तूझसे
बड़ी सच्ची मोहब्बत इस ज़माने में नहीं
खंडहर से दिल लिए रहते हैं उस मोहब्बत
के हम परवाने नहीं

-


29 JUN 2021 AT 16:22

Save in camera
Till lifetime bcoz
Camera saves photo
But not life
Real photo captured
When god alive
God saves your photo
Everyday in their camera
So please be alert
Don't hide yourself
behind the camera light

-


Fetching Smriti sharma Quotes