QUOTES ON #लक्ष्य_पोलियो

#लक्ष्य_पोलियो quotes

Trending | Latest
28 JAN 2018 AT 13:44

सिर्फ शहद चटवाने से बात नही बनेगी,
दो बूँद पोलियो से ज़िन्दगी बचेगी !!
सिर्फ नज़र के टीके से बला नही टलेगी,
टीकाकरण करवाने से बीमारी पास भी न लगेगी!!

-


28 JAN 2018 AT 15:55

एक से पाँच वर्ष के बच्चों पर
डालता है अपना प्रभाव
जागरूक रहना ऐसे रोग से
कभी नहीं हो कोई अभाव
संक्रमित चीज से दूर रखना
चाहे बलगम हो या खाँसी
पोलियो वेक्सीन है जरुरी
स्वच्छ पीना सदैव पानी
उल्टी, थकान या गले में खराश
आ जाये यदि दिमागी बुखार
बहुत सतर्क हो जाना तुम
नस, मांसपेशी और रीढ़ की हड्डी
को बनाता अपना शिकार
जिसका ना उपचार कोई
कर देता अपंग उस अंग को
जिसपर करता ये आघात
बचाना इसके वार से सबको
संक्रमण द्वारा लगाता घात
है बहुत जरुरी पहले से उपचार
O.P.V और I.P.V टीके से
रोग का करो निस्तार...!!

-



स्वस्थ हो हमारा हर अपना
उज्ज्वल भविष्य का सच हो सपना
अब ये ज़िम्मेदारी हमें निभानी है
दो बूँद ड्राप हर बच्चे को पिलानी है ...

-


29 JAN 2018 AT 12:59

Two feet...
Two drops...
A DECISION
Or REGRET
Choice is yours....


Some decision really matters.....

-



2 मिनट का समय तो निकालो अपने
2 वर्ष के बच्चे के लिए ,
2 बून्द पोलियो की पिलाने के लिए

-


28 JAN 2018 AT 13:34

भारत में ना रहे जगह अब रोगियों की,
अपने शिशु को बूंद जरूर पिलाए पोलियो की।

-


28 JAN 2018 AT 13:16

खुशी से दो बुँद जो पी,
जिंदगी मेरी जन्नत हो गई ...
पोलियो की दो बूँद पिलाओ,
इस रोग को जीवन से भगाओ ।

-


28 JAN 2018 AT 13:48

उठो तांकि यात्रा न हो निष्क्रिय
दो बूँदो की जारि रखो प्रक्रिय
उठो मिलकर करो ये आह्वान
मुखर हो पोलियो मुक्त अभियान..
रजनी
🕊🕊

-


28 JAN 2018 AT 13:26

कुपोषण के 'खिलाफ' लड़ाई में नीचे क्यूं है,
लोग ये देख के भी अपनी आंख भीचे क्यूं है,
आइए इस बार पोलियो पिलाने का लक्ष्य कुछ यू रखे,
कि जहाँ न कहे ...
"भारत तरक्की मे इतना पीछे क्यूं है ।"

-


28 JAN 2018 AT 14:07

कहीं खिलते हुए फूल इस रोग के कारण मुरझा ना जायें

आज ही बच्चों को दो बूँद पोलियो की खुराक पिलायें।

-